डीग के गांव नगला जनूथर में एक ही परिवार के पति पत्नी और बेटी निकले कोरोना पॉजिटिव
नगला जनूथर की राजस्व सीमा में जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी करते हुए कर्फ्यू लगा दिया है। जिसकी अनुपालना में उप जिला पुलिस प्रशासन ने नगला जनूथर पहुंचकर गांव के आवागमन के सभी रास्तों को सील कर वहां पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं
डीग -28 मई डीग के गांव नगला जनूथर में एक ही परिवार के तीन जनों की कोविड 19 जांच की रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद जिला कलैक्टर नथ मल डिडेल लोगो को कोरोनावायरस के संभावित संक्रमण से बचाने के लिए गांव नगला जनूथर की राजस्व सीमा में जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी करते हुए कर्फ्यू लगा दिया है। जिसकी अनुपालना में उप जिला पुलिस प्रशासन ने नगला जनूथर पहुंचकर गांव के आवागमन के सभी रास्तों को सील कर वहां पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं
।गांव वासियों को अपने-अपने घरों के भीतर रहने को कहा गया है ।चिकित्सा विभाग की टीम कोरोना संक्रमित युुुवक उसकी पत्नी और पुत्री के संपर्क में आए परिवारीजन व अन्य लोगों की पहचान कर उनकी चिकित्सा जांच व उन्हें कोरन टाइन करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। गौरतलब है की डीग उपखंड की ग्राम पंचायत दांतलोठी के अंतर्गत गांव नगला जनूथर निवासी युवक, उसकी पत्नी ,और पुत्री की कोविड 19 की जांच रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है युुुवक18 मई को नोएडा और 19 मई को गुडगांवा जाकर लोटा था
पदम चन्द जैन