पहाडी पुलिस की कार्यवाही, ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ सन्नी माथुर) पहाड़ी पुलिस ने सोमवार को ऑनलाइन ठगी करने वाले हरियाणा के दो बदमाशो को पहाडी बाजार से गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से एटीएम, मोबाइल, नकदी आदि बरामद किए है। थाना प्रभारी हरनारायण मीणा ने बताया हेै कि ऑनलाइन ठगी के दो बदमाशो की सूचना पर पहाडी के बाजार मे टीम द्वारा दबिश दी गई। जो पुलिस को आता देख भागने लगे। जो मोटरसाइकिल को छोडकर इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने घरेाबंदी कर हरियाणा के जिला नूहॅ के बिछोर निवासी मुकीम पुत्र हारून मेव व थाना पिनगांव के खानपुर घाटी निवासी आसिफ पुत्र उमर फारूक मेंव को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चार इन्ड्रोड ,एक की पेड फोन,दो एटीएम काडर्,आधार कार्ड,पेन कार्ड, खली चैक बुक,३०हजार रूपये नकद जब्त किए गए है। पुलिस पूछताछ में बताया हेै की दोनो मिलकर एटीएम बदलकर,फर्जी सिमो से ऑएलएक्स व अन्य मोबाइल एप्स के माध्यम से सस्ती व लुभावने विज्ञापन सोशल मिडिया पर डालकर प्रचार प्रसार करके लोगो को अपने चुंगल फसाकर ऑनलाइन ठगी करते है।ठगी की रकम को अपने खाते मे डलवा लेते है।ठगी के शिकार के लिए कीपेड फोन का इस्तेमाल करना स्वीकार किया है। जॉच मेंं लोगो से रकम ऐठने के विवरण भी मिले है।