तीन दिवसीय 73 वां वार्षिक निरंकारी संत समागम का वर्चुअल आयोजन खैरथल में

Nov 17, 2020 - 22:13
 0
तीन दिवसीय 73 वां वार्षिक निरंकारी संत समागम का वर्चुअल आयोजन खैरथल में

अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी
खैरथल::   संत निरंकारी मिशन की ओर से विश्व स्तरीय 73वां संत समागम का वर्चुअल तीन दिवसीय आयोजन किया जाएगा। संस्था की प्रचार सहायिका सोनल प्रेमी ने बताया कि  निरंकारी मिशन के इतिहास में पहली बार महामारी के होने जा रहे वर्चुअल समागम को पूरे विश्व में सुना व देखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से इस वार्षिक निरंकारी संत समागम 5, 6,व 7 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। 
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी किए गये दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए यह संत समागम वर्चुअल रूप में आयोजित किया जाएगा।निरंकारी मिशन के प्रणेता बाबा अवतार सिंह जी महाराज ने वर्ष 1948 में मिशन की स्थापना कर इसी वर्ष मिशन द्वारा पहला निरंकारी संत समागम का शुभारंभ किया गया था।तब से ही यह हर साल आयोजित किया जाता है।
इस समागम को खैरथल किशनगढ़बास तिजारा ततारपुर बहरोड और अलवर जिले सहित विश्वभर के लाखों श्रद्धालु, घर बैठे ऑनलाइन माध्यम देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समागम का वर्चुअल प्रसारण मिशन की वेबसाइट पर प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यह समागम संस्कार टीवी चैनल पर तीनों दिन शाम 5.30 से रात्रि 9 बजे तक प्रसारित होगा।  संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जागरूकता के माध्यम से विश्व में सत्य, प्रेम, एकत्व का संदेश दे रहा है।
उन्होंने कहा जिस प्रकार प्रभु परमात्मा स्थिर है और संसार में अन्य सभी कुछ गतिशील, अस्थिरव परिवर्तनशील है जो स्थिर है उसके साथ जुड़कर स्थिरता प्राप्त की जा सकती है। आजकल के आधुनिक परिवेश में, जहां संसार गतिमान होने के साथ साथ, कहीं ना कहीं अस्थिर भी होता जा रहा है, मानव मन को आध्यात्मिक रूप से स्थिर होने की परम आवश्यकता है।  इस बार समागम के विषय "स्थिरता" को सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने समझाते हुए कहा है कि जिस वृक्ष की जड़ें मजबूत होती हैं वह हमेशा स्थिर रहता है। तेज हवाएं और आंधियां चाहे कितनी भी हो पर अगर वृक्ष अपने मूल जड़ों से जुड़ाव रखता है तो उसकी स्थिरता बनी रहती है। इसी प्रकार जिस मुनष्य ने ब्रह्मज्ञान प्राप्त करके अपना नाता इस मूल रूप निरंकार से सदैव जोडे़ रखा है उसके जीवन में जैसी भी परिस्थितयां हों तो वह निरंकार प्रभु का सहारा लेकर स्थिरता को प्राप्त कर लेता है ।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................