महुआ क्षेत्र में भाईचारा शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आयोजित हुई सीएलजी बैठक, लिए गए अनेक निर्णय
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) पुलिस महानिदेशक व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार महुआ थाना परिसर में गुरुवार को सीएलजी सदस्यों व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों शांति समिति के सदस्यों की बैठक क्षेत्र में भाईचारा बनाए रखने व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस उपाधीक्षक बृजेश कुमार व थाना अधिकारी कृष्ण कुमार धनकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक बृजेश कुमार ने क्षेत्र में भाईचारा व शांति व्यवस्था को लेकर सभी उपस्थित सीएलजी सदस्यों से सुझाव मांगते हुए निवेदन किया की क्षेत्र में भाईचारा बनाए रखने के लिए सीएलजी सदस्यों के साथ सभी नागरिकों का पुलिस प्रशासन को सहयोग करने के लिए आगे रहकर आगे आना चाहिए जिससे क्षेत्र में भाईचारा बना रहे जिस पर सभी सदस्यों ने एक राय होकर हर संभव क्षेत्र में समरसता बनाए रखते हुए भाईचारा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव पुलिस प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन देते हुए सुझाव दिए
इस दौरान जिला सीएलजी सदस्य गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने महुआ किले राजकीय बालिका विद्यालय के मुख्य गेट सहित अन्य जगह असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार जमावड़ा बनाए रखने बाबत बताया जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया
बैठक के दौरान पिछली सीएलजी की बैठक में सर्व सहमति से लिए गए निर्णय को पुन दौहराते हुए मुख्य बाजार के गेट सहित अन्य जगह अतिक्रमण के कारण सुकरते बाजार में आमजन को हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए अस्थाई अतिक्रमण हटाने की मांग की जिसका महुआ नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि विजेंद्र गुर्जर सहित सभी सदस्यों ने समर्थन किया वहीं पुलिस उपाधीक्षक द्वारा जयपुर आगरा हाईवे व हिंडौन रोड पर चाट पकौड़ी सब्जी व फल की ढकेल वालों द्वारा व्यवस्थित ढंग से ढकेल लगाने का निवेदन किया गया जिस पर खुदरा सब्जी मंडी अध्यक्ष खेमा सैनी जय लाल सैनी द्वारा प्रशासन को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया
बैठक में महुआ नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि विजेंद्र गुर्जर जिला सीएलजी सदस्य गो पुत्र अवधेश कुमार अवस्थी बने सिंह गुर्जर मोहनलाल बंसल हसमुद्दीन कुरेशी दामो साहू योगेश पनवार विजेंद्र अवस्थी पदम जाटव भजन बेरवा सब्जी मंडी अध्यक्ष जय लाल सैनी कुदरा सब्जी मंडी अध्यक्ष खेमा सैनी चंदू बंसल हलवाई अग्रवाल समाज अध्यक्ष भोला बजाज अनाज मंडी अध्यक्ष रोहतास गर्ग गोपाल जैन कैलाश रावत सहित अनेक सीएलजी सदस्य व्यापार मंडल पदाधिकारी शांति समिति के सदस्य सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे