नोगांवा वृक्ष लगाकर पर्यावरण बचाओ का दिया संदेश
नोगांवा,अलवर (छगन चेतिवाल)
आज गांव आलमपुर में इब्तिदा संस्था द्वारा संचालित किशोरी - किशोर संदर्भ केंद्र के किशोर और किशोरियों के द्वारा 25 पेड़ो का वृक्षारोपण किया गया। और समाज को वृक्ष लगाओ और पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया गया। गांव से लोगों ने इन पेड़ों की देखरेख और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लेते हुए यह कहा कि वह अपने गांव में ज्यादा से ज्यादा पेड़ों को लगाने और बेटियों को पढ़ाने के लिए समुदाय को भी जागरुक करेंगे।
जीआर सी और बीआर सी लीडर निकिता आंचल , अंजलि, दीपक राजेश मोहित ने बताया कि वर्तमान में पेडों के अभाव मे वातावरण बहुत दूषित हो रहा है अब तो गाँव मे भी शुद्ध हवा और पानी नही मिल पा रहे है साथ ही जल स्तर का बहुत नीचे जाने का मूल कारण पेडों की कमी होना है पूरी दुनिया ग्लौबिग वार्मिंग की समस्या से जूझ रही है इसका समाधान ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर किया जा सकता है। और बेटियों को आगे पढ़ाने और आगे बढ़ाने का संदेश लोगो तक पहुंचाया। इस कार्यक्रम में इब्तिदा संस्था से मुकेश कुमार एवं समस्त आलमपुर ग्रामवासियों उपस्थित रहे