टोबेको फ्री यूथ कंपेन के तहत थलकलां मे निकाली जागरूकता रैली - सीएचओ
जहाजपुर (आज़ाद नेब)
आयुष्मान भारत - स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र थलकलां मे आज टोबेको फ्री यूथ कंपेन - 2023 के तहत ग्राम में जागरूकता रैली निकाली गई। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राहुल यादव ने बताया कि समस्त विद्यार्थियों एवम विद्यालय स्टाफ को टोबेको फ्री यूथ कंपेन अभियान के अंतर्गत तम्बाकू एवम तम्बाकू उत्पादो का सेवन नही करने की शपथ दिलाई गई। हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान के अंर्तगत डॉ राहुल यादव ने बताया कि बारिश के पानी का ज्यादा समय तक एक जगह पर ठहराव होने के कारण डेंगू, मलेरिया के मच्छर के लार्वा पैदा हो जाते है डेंगू बुखार मलेरिया आदि से व्यक्ति को रोग्रस्त कर सकते है। साथ ही सभी को अपनी आभा आईडी बनाने की जानकारी दी।
जिंदगी चुनिए - तम्बाकू नही, टीबी हारेगा, राजस्थान जीतेगा नारो के साथ काछोला प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल यादव ने रैली को रवाना किया।
टोबेको फ्री यूथ कंपेन जागरूकता अभियान रैली के दौरान थलकलां प्रधानाचार्य रामसिंह मीणा ,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चांदमल रेगर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुषमा शारण,आशा-सहयोगिनी सत्यवती पराशर,ग्रामसाथिन सावित्री गर्ग,विद्यार्थियों एवम ग्रामवासियों ने तम्बाकू फ्री पंचायत करने का संकल्प लिया!