राजस्थान भील समाज विकास समिति आसींद के सदस्यों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आसींद (भीलवाडा/ रूपलाल प्रजापति )राजस्थान भील समाज विकास समिति आसींद के सदस्यों ने तहसील अध्यक्ष नारायण लाल के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय आसींद पहुंचकर उपखंड अधिकारी सीपी वर्मा को ज्ञापन सौंपा , पूर्व पार्षद श्रवण लाल भील ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरोही जिले के शिवगंज मनसावाली निवासी कार्तिक भील पर गत माह 19 नवंबर को 8 से अधिक हमलावरों ने प्राणघातक हमला कर दिया था जिससे कार्तिक भील के गंभीर चोट लगी थी जिसे लेकर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया ऑपरेशन के दौरान गंभीर हालत को देखते हुए गुजरात के मेहसाणा निजी चिकित्सालय में उसका इलाज के दौरान 1 दिसंबर को मृत्यु हो गई जिसे लेकर भील समाज में आक्रोश व्याप्त है वही राजस्थान भील समाज विकास समिति आसींद के सदस्यों ने ज्ञापन सौपंते हुए बताया कि कार्तिक भील की हत्या करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा सुमेरपुर के महावीर अस्पताल प्रशासन के चिकित्सकों की लापरवाही और सिरोही पुलिस के दोषी अधिकारियों संबंधित थाना अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की है वहीं परिजनों को मुआवजा दिलवाने तथा परिवार में से सरकारी नौकरी दिलवाने का भी भील समाज के लोगों ने सरकार एवं प्रशासन से मांग की वंही इस अवसर पर भैरू लाल भील, पार्षद कैलाश भील, पूर्व पार्षद श्रवण लाल भील, पृथ्वीराज, रतनलाल, नारायण लाल भील, नरेंद्र भील, रमेश भील, सहित भील समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे