जयपुर नेशनल हाइवे पर प्रतिपक्ष उपनेता डॉ. राजेन्द्र राठौर का कार्यकर्ताओ ने किया अभिनन्दन
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा राजस्थान के प्रतिपक्ष उपनेता डॉ.राजेन्द्र राठौर का जयपुर से धौलपुर वाया भरतपुर होकर जाते समय जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 स्थित कमालपुरा वार्डर,छौंकरवाडा कलां,हलैना, अमौली टोल प्लाजा,डहरा मोड पर भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने ढोल नगाडा एवं जयकारें के साथ भव्य स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेट किए और पुष्प माला,साफा आदि से स्वागत कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उक्त समस्याओं में ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट,डीएपी व यूरिया खाद की कालाबाजारी एवं किल्लत,अपराध,गौवंश में फैल रही लंपी बीमारी आदि मुददे छाए रहे। पूर्व केबिनेट मंत्री एवं प्रतिपक्ष उपनेता डॉ.राजेन्द्र राठौर ने कहा कि गहलोत सरकार के शासन में राजस्थान प्रान्त में गुण्डाराज चल है, आए दिन अपराध, भष्ट्राचार, बेरोजगारी, कालाबाजारी, मंहगाई आदि का ग्राफ बढा है,गहलोत सरकार को आमजन की नही स्वयं के कांग्रेसी विधायक एवं सहयोगी विधायकों की समस्या की ओर अधिक ध्यान है। प्रतिपक्ष उपनेता डॉ.राजेन्द्र राठौर का औमौली टोल प्लाजा पर देशराज जाटव जिला परिषद सदस्य एवं जिला संयोजक एस सी मोर्चा भरतपुर , भाजपा जिला मंत्री करतारसिंह डागुर, हरेंद्र सिंह चौधरी सरपंच जहानपुर, सुखराम सैनी, यादवेन्द्र पाली,रवि झालाटाला, नागेंद्र, चेतन चौधरी, हेमन्त ग्रोवर ,आदि ने स्वागत किया।