सुमंगल सेवा संस्थान एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में हुआ स्वच्छ अमृत महोत्सव का शुभारंभ
भीलवाडा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) देशभर मे मनाए जा रहे स्वच्छ अमृत महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर आज नगर परिषद एवं समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में इंडियन स्वच्छता लीग के तहत एक विशाल रैली के साथ ही स्वैच्छिक श्रमदान का आयोजन रखा गया । संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया कि देश भर मे 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर तक के पखवाडे को स्वच्छ अमृत महोत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज नगर परिषद एवं समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में इंडियन स्वच्छता लीग के तहत एक विशाल स्वच्छता रैली एवं स्वैच्छिक श्रमदान का आयोजन रखा गया जिसकी शुरूआत लव गार्डन रोड से हुई जहाँ नगर परिषद सभापति श्री राकेश पाठक द्वारा रैली मे उपस्थित लगभग 250 स्वच्छता प्रहरियो जिनमे नगर परिषद मे सेवारत कर्मचारी तथा जमादार को स्वच्छता संदेश रूपी झंडी दिखाकर रैली के रूप मे रवाना किया जो आई एम ए सर्कल , मजदूर चौराहे होते हुए देवरिया बालाजी मंदिर रोड पर समापन किया गया ।
नगर परिषद के स्वच्छता प्रभारी पुष्पेन्द्र बैरागी ने बताया कि स्वच्छ अमृत महोत्सव के आरंभ अवसर पर लगभग 250 स्वच्छता प्रहरियों द्वारा देवरिया बालाजी रोड , कृष्णा होस्पीटल रोड , प्राईवेट बस स्टैण्ड परिसर तथा इसके आस पास के क्षैत्र मे स्वैच्छिक श्रमदान किया गया । आयोजन मे संस्थान के सदस्य दिनेश सेन, रामचन्द्र मूंदडा, ओमप्रकाश लड्ढा, नारायण मूंदडा, सोनू माली, रोशन माली, हेमंत गर्ग , योगेश व्यास , अनिता आर्य तथा नगर परिषद के श्याम लाल बी गारू, शिव कुमार गावरी ,राहुल न्याती, ग्यान चंद खोखर, राजेश गारू, राजकुमार गहलोत , एस आई शिव गावरी जमादार लाल चंद लोट, सहित अनेक कर्मचारियो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया।