प्रशासन की लापरवाही बनी मुसीबत: एक माह से बंद नाला निर्माण, लोगो ने लकड़ी के पटिये और चदर डालकर बनाया वैकल्पिक रास्ता
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) विश्व विख्यात ज्योतिष नगरी कारोई में पानी की निकासी के लिए सरकार द्वारा नया नाला निर्माण स्वीकृत किया गया, जिसे अधूरा बनाकर ठेकेदार ने काम रोक दिया गया, ठेकेदार ने एक माह पहले नाला खोद तो दिया है लेकिन कार्य कुछ नहीं किया गया,जिसके चलते पानी का निकास रुक गया पानी की निकासी नहीं होने के कारण लंबे समय गंदगी फैली रहती है ,
वही आसपास के दुकानदार व लोगों को खुदे हुए नाले को क्रॉस करके एक तरफ से दूसरी तरफ जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है दुकानदार दिनेश कुमावत ने कहा कि सामान को इधर-उधर लाने ले जाने में हर घड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,कोई दुकानदार तो लकड़ी के पटिया डालकर निकल रहा है कोई लोहे के चदर डालकर निकल रहा है सभी को परेशानी उठानी पड़ रही है, ठेकेदार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने कहा कि हमारी तरफ से हमने करीबन आधे नाले का कार्य कर दिया है विभाग की ओर से अभी तक एक भी रुपया पेमेंट नहीं हुआ है ,इसकी वजह से हमने काम रोक दिया है, विभाग द्वारा जब भी पैसा आ जाएगा उसी दिन से वापस काम शुरू कर दिया जाएगा, विभाग की लापरवाही से आमजन को उठानी पड़ रही है परेशानी , जिसकी कोई सुध लेने वाला ही नहीं है।