मुख्य बस स्टेंड पर भरा बरसात का पानी, आमजन हो रहा परेशान प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
भीलवाडा ,राजस्थान
भीलवाड़ा - ज्योतिष नगरी कारोई में हुई जोरदार बारिश मुख्य बस स्टेंड पर भरा पानी ग्रामवासी परेशान मुख्य बस स्टेंड पर दोनों तरफ नाला नहीं होने से सभी पानी मुख्य रोड़ पर भर जाता है व आमजन की दूकानों में घुस जाता है जिससे आमआदमी को परेशानी होती है व बाहर से आने जाने वालों के वाहन तक फंस जाते हैं कारोई के ज्योतिष गोपाल उपाध्याय ने बताया कि इस समस्या को अनेकों बार विधायकों व सांसदों के सामने तक उठाया व मुख्यमंत्री तक इसको उठाया लेकिन किसी भी नेता व अधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी व आज तक रोड़ के दोनों तरफ नाला नहीं बना चाहे सरकार कांग्रेस की हो चाहे अन्य दल की हो सब झूठे आश्वासन देकर जनता की भावनाओं से खिलवाड़ ही करते आये हैं वे आमजन पहले भी परेशान था आज भी परेशान ही है
जब चुनाव आते हैं तो नेताओं को जनता की याद आती है व फिर आश्वासनों का पिटारा खोल देते हैं बाद में जनता को भगवान भरोसे छोड़ देते है आखिर नेता व अधिकारियों की कब नींद खुलेगी ,कब रोड़ के दोनों तरफ नाला बनेगा इसी उम्मीद के सहारे कारोई ग्रामवासी इस इंतजार में हैं कि एक दिन सुनवाई होगी और काम जरूर होगा परन्तु कब
- संवाददाता- राजकुमार गोयल की रिपोर्ट