नाले के विवाद को लेकर उपखंड अधिकारी ने किया मौका मुआयना, वार्ड वासियों से की समझाईश
भीलवाडा| ग्राम पंचायत बनेड़ा के वार्ड 14 व 15 के मे नाले की समस्या को लेकर उपजे विवाद के बाद सोमवार को एसडीएम ने क्षेत्र का मौका मुआयना किया व दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को शांत किया । साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया है कि जैसी स्थिति में अभी नाला है उसी स्थिति में रहेगा । उल्लेखनीय है कि वार्ड 14 व 15 के लोगों ने पिछले दिनों उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें मांग की गई थी कि वार्ड 13 व 14 में स्थित गंदे पानी की नालियां जो कि बरसाती नाले के माध्यम से तालाब में जाती है । वर्तमान ग्राम पंचायत बनेड़ा द्वारा उक्त नालियों को मोड़ कर दूसरे रास्ते से तालाब की ओर ले जाना चाहती है, जो कि गलत है । वार्ड वासीयों ने यह भी आरोप लगाये कि केवल एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने का कार्य पंचायत द्वारा किया जा रहा है। पुर्व मे यह नाला खुला था लेकिन व्यक्ति विशेष द्वारा इस नाले पर मकान का निर्माण कर दिया गया । ग्राम पंचायत इस मकान के नीचे से निकली नालियों को घुमा कर उनका रास्ता लंबा व असुविधाजनक करना चाहती है। इससे वार्ड 14 व 15 को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा और क्षेत्र मे सम्प्रदायिक तनाव फैलने कि भी आशंका जताई थी। इस पर सोमवार को उपखंड अधिकारी चंद्र प्रकाश वर्मा विकास अधिकारी जगदीश गुर्जर पंचायत प्रसार अधिकारी जगदीश गगरानी सरपंच देवेंद्र सुवालका ग्राम विकास अधिकारी भगवती लाल जीनगर आदि ने मौके का निरीक्षण किया व दोनों पक्षों से बात कर समझाईश की व उन्होंने आश्वस्त किया कि नाला जैसी स्थिति में है उसी स्थिति में रहेगा।
राजकुमार गोयल की रिपोर्ट