एक ही परिवार के तीन लोगों ने खाया सेल्फोस, पति की मौत, पत्नी व बेटा गंभीर

Jun 9, 2020 - 23:44
 0
एक ही परिवार के तीन लोगों ने खाया सेल्फोस, पति की मौत, पत्नी व बेटा गंभीर

 भीलवाड़ा। कमला नैनो सोसायटी में रहने वाले एक व्यापारी, उसकी शिक्षिका पत्नी और बेटे की मंगलवार को सेल्फोस खाने से हालत बिगड़ गई। तीनों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां व्यापारी ने दम तोड़ दिया। वहीं इसकी पत्नी और बेटे का उपचार किया जा रहा है।  पुर थाने के दीवान शरीफ मोहम्मद ने  बताया कि जिले के शाहपुरा निवासी मोहित (45) पुत्र सूर्यप्रकाश बिड़ला, उसकी पत्नी रिंकू (38) व सत्रह साल के बेटे देव के साथ अभी कमला नैनो सोसायटी के फ्लैट में रहते हैं। मोहित की आजाद नगर में शॉप है, जबकि रिंकू सेंट मॉरिस स्कूल में शिक्षिका बताई गई है।

 इस दंपती व इनके बेटे देव की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। पड़ौसियों ने मोहित के बड़े पिता के बेटे बीलिया निवासी ताराचंद बिड़ला को सूचना दी। इसके बाद वे कमला नैनो सोसायटी पहुंचे, जहां तीनों की हालत खराब थी। इन्हें तुरंत ही जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया। इनमें से मोहित ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।  शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। उधर, दीवान शरीफ मोहम्मद ने बताया कि तीनों ने सेल्फोस का सेवन किया है। दंपती बात करने की स्थिति में नहीं थे। इनका बेटा देव थोड़ा बोल रहा है। उससे जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि पापा ही जानते हैं क्या हुआ। पुलिस अब मां-बेटे के पूरी तरह हौश में आने का इंतजार करते हुये मामले की जांच कर रही है। 

लोन से परेशान दंपती व बेटे का उपचार कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि तीनों के जहर खाने के बारे में इतनी ही बात सामने आई है कि ये, लोन को लेकर परेशान थे। उधर, एक अन्य चिकित्साकर्मी का कहना है कि इन तीनों में से मोहित ने तीन, उसकी पत्नी ने दो, जबकि बेटे ने डेढ़ गोली सेल्फोस की खाई है।  भीलवाड़ा। कमला नैनो सोसायटी में रहने वाले एक व्यापारी, उसकी शिक्षिका पत्नी और बेटे की मंगलवार को सेल्फोस खाने से हालत बिगड़ गई। तीनों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां व्यापारी ने दम तोड़ दिया। वहीं इसकी पत्नी और बेटे का उपचार किया जा रहा है।  पुर थाने के दीवान शरीफ मोहम्मद ने  बताया कि जिले के शाहपुरा निवासी मोहित (45) पुत्र सूर्यप्रकाश बिड़ला, उसकी पत्नी रिंकू (38) व सत्रह साल के बेटे देव के साथ अभी कमला नैनो सोसायटी के फ्लैट में रहते हैं। मोहित की आजाद नगर में शॉप है, जबकि रिंकू सेंट मॉरिस स्कूल में शिक्षिका बताई गई है।
 इस दंपती व इनके बेटे देव की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। पड़ौसियों ने मोहित के बड़े पिता के बेटे बीलिया निवासी ताराचंद बिड़ला को सूचना दी। इसके बाद वे कमला नैनो सोसायटी पहुंचे, जहां तीनों की हालत खराब थी। इन्हें तुरंत ही जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया। इनमें से मोहित ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।  शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। उधर, दीवान शरीफ मोहम्मद ने बताया कि तीनों ने सेल्फोस का सेवन किया है। दंपती बात करने की स्थिति में नहीं थे। इनका बेटा देव थोड़ा बोल रहा है। उससे जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि पापा ही जानते हैं क्या हुआ। पुलिस अब मां-बेटे के पूरी तरह हौश में आने का इंतजार करते हुये मामले की जांच कर रही है। 
लोन से परेशान दंपती व बेटे का उपचार कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि तीनों के जहर खाने के बारे में इतनी ही बात सामने आई है कि ये, लोन को लेकर परेशान थे। उधर, एक अन्य चिकित्साकर्मी का कहना है कि इन तीनों में से मोहित ने तीन, उसकी पत्नी ने दो, जबकि बेटे ने डेढ़ गोली सेल्फोस की खाई है। 

राजकुमार गोयल की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow