नेशनल हाइवे पर फाइनेंस कम्पनी के सीआरओ के साथ दिनदहाड़े डकैती का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) चितौडग़ढ़ हाइवे पर फाइनेंस कम्पनी के सीआरओ के साथ दिनदहाड़े डकैती के मामले में 5 आरोपितों के बाद अब मुख्य आरोपित शाहरुख को मंगरोप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंगरोप थाना प्रभारी मोतीलाल रायका ने बताया कि महिलाओं को समूह लोन देने वाली भीलवाड़ा की उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस कम्पनी का सीआरओ बीलियाखुर्द निवासी जमनालाल रैगर नौ फरवरी को बकाया किश्तों की रिकवरी के लिए हमीरगढ़ व बीलिया गया था। जमना लाल ने महिलाओं से 2 लाख 44 हजार 365 रुपए की रिकवरी की। इसके बाद वह, यह राशि बैग में रखकर बाइक से भीलवाड़ा लौट रहा था।
इस दौरान चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर रंजन फैक्ट्री के निकट पीछे से दो बाइक से आये आधा दर्जन बदमाशों ने जमना लाल से नकदी रखा बैग लूट लिया और हमीरगढ़ की ओर फरार हो गये थे। मंगरोप पुलिस ने इस वारदात को लेकर डकैती का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने 17 फरवरी को वारदात का खुलासा करते हुये इसमें लिप्त पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मुख्य आरोपित शाहरुख पुत्र इल्यास पठान पुलिस गिरफ्त में नहीं आया। इसके बाद से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस ने शाहरुख को आज भीलवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व में इसी मामले में मोहम्मद समीर पुत्र ईल्यास मेवाती, वसीम पुत्र मोहम्मद आजाद मंसूरी, फिरोज पुत्र अजीज बिसायती, मुबारिक उर्फ कालू पुत्र जाकिर हुसैन बिसायती, शब्बिर हुसैन पुत्र बाबूदीन शाह निवासी नई आबादी हमीरगढ़ गिरफ्तार हो चुके हैं। इनसे लूटी गई राशि में से एक लाख साठ हजार रुपये, एचएचडी डिवाइस टेबलेट बरामद कर वारदात में काम ली एक बाइक जब्त कर ली थी।