सांडेराव थाने के समीप बस हादसाः एक सवारी की मौत, 11घायल
तखतगढ़ (बरकत खान) पाली से अहमदाबाद के लिए सांडेराव थाने से गुजर रहे राष्टीय राजमार्ग पर ओवरटेक के चक्कर में पूना से नागौर जा रही वीडियो कोच बस आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में ब्यावर जिले के जैतारण थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुरा गांव निवासी 27 साल का बंशीलाल पुत्र खंगाराराम (गंगाराम) देवासी की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर सांडेराव थाना प्रभारी भारतसिंह मय दल मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सांडेराव एवं पाली भेजा। हादसे में पाली जिले के बासनी (सोजत) निवासी 25 साल की रेखा पत्नी कानाराम देवासी, पादूकंला (नागौर) निवासी 22 साल के रमेश पुत्र श्रवणलाल देवासी, तखतगढ़ (पाली) निवासी 40 साल के नीलम पत्नी दयाराम मेघवाल, डेंडा (पाली) निवासी 40 साल के महेन्द्र पुत्र भादराराम देवासी, तखतगढ़ (पाली) निवासी 42 साल के दयाराम पुत्र हरताराम मेघवाल, जोधपुर के पालरोड दल्ले खा की चक्की निवासी 35 साल का जहागीर पुत्र समुंद्रखान सिंधी मुसलमान, बोमादड़ा (पाली) निवासी 28 साल की मीरा पत्नी हिम्मताराम सीरवी, रानी के चांचोड़ी (पाली) निवासी 25 साल के नारायण पुत्र उम्मेदाराम, सांगावास (जैतारण) निवासी 45 साल के विष्णाराम पुत्र मिश्रीलाल जाट, पृथ्वीपुरा (जैतारण) निवासी विनोद पुत्र दौलतवन, पाली के बागावास क्षेत्र निवासी 40 साल की लीला पत्नी छोगाराम देवासी, पाली के बाणियावास निवासी 40 साल के मोटाराम पुत्र नाताराम देवासी, पाली के सिनला (बागावास) निवासी 15 साल की किरण पुत्री छोगाराम देवासी, पाली के सिनला (बागावास) निवासी अंकित पुत्र छोगाराम देवासी घायल हो गए।
मौकेे पर मचा हडकंप– हादसे के बाद मौके पर सवारियों में हडकंप मच गया। पुलिस ने आपातकालिन सेवा 108 को काॅल किए। घायलों में कुछ की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई