बेटाें के साथ बेटियाें काे भी शिक्षित करेंगे तभी समाज का विकास संभव- पूर्व प्रधान मेवाड़ा
सुमेरपुर (बरकत खां)
सुमेरपुर उपखंड के फतापुरा गांव स्थित श्रद्धा साहेब आश्रम में रविवार को पांच खेड़ा परगना मेघवाल समाज की आम बैठक रविवार को आयोजित हुई। बैठक में समाज के प्रबुद्धजनो ने समाज मे व्याप्त कुरीतियो को मिटाने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं समाज सुधार पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक में बड़ी संख्या में समाज के लोगो ने भाग लिया।
बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा ने शिरकत की। जहां परगना के पंचों द्वारा मेवाड़ा का ज़ोर-शोर से माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। समाज को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने कहा कि कोई भी समाज शिक्षा के बिना प्रगति नहीं कर सकता है। हमें बेटो के साथ बेटियो को भी शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रसर रखना होगा तभी समाज का विकास संभव है। उन्होंने राजनीति के विषय पर चर्चा करते हुए आगामी विधानसभा चुनावो में कांग्रेस को मजबुती प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक संख्या मे संगठन से जुड़कर कांग्रेस के हाथ मजबूत करने का आह्वान किया। इस दौरान समाज के विद्यार्थियो के लिए छात्रावास निर्माण के लिए भूमि आवंटित करवाने की मांग को लेकर प्रबुद्धजनो ने पूर्व प्रधान मेवाड़ा का ज्ञापन दिया। जिस पर पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने समाज को आश्वस्त किया कि आपकी बात को आलाकमान तक पहुंचा कर जल्द छात्रावास के लिए भूमि आवंटित करवा दी जाएगी। इस मौके पर अध्यक्ष कानाराम कानपुरा, देवाराम फतापुरा, मंसाराम सलोदरिया, जोराराम, चतराराम, तिलोकदास, नेहरू नगर वार्ड पंच इंदूलाल, बीएल गहलोत, विक्रम कुमार, आदाराम, कमलेश कुमार, दिनेश कुमार, गणेशाराम, ताराराम, उमाराम, लीलाराम पालड़ी जोड़ समेत बड़ी संख्या में युवा व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।