बरसाती नालो की सफ़ाई में जूटा पालिका प्रशासन,जमादार कर रहे है मॉनीटरिंग, ईओ ने परखी व्यवस्था
तखतगढ़,पाली (बरकत खां)
बिपरजॉय चक्रवात तूफ़ान व 8 जुलाई से हुई मानसून की पहली बारिश दो भार तखतगढ कस्बा लगातार जलमग्न हुआ। जिससे लोगो के घरो में भी जल भराव हुआ और करोडो रुपयो का कस्बेवासियो को नुकसान उठाना पडा।18 जुन एवं 10 जुलाई के जल और बाढ के हालातो से निपटने व भराव की जल निकासी के इंतजाम हेतू पालिका प्रशासन लगातार प्रयासरत है। नगर के मौजिज लोगो और सेवानिवृत्त कर्मचारियो के अनुभव का लिया जा रहा फायदा
कस्बे के बार बार जल भराव होने के कारणो का मालुम करने हेतू एवं जल भराव निकासी की समस्या को दूरस्त करने के लिए कस्बे के मौजिज,उम्रदराज लोगो तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियो की राय लेकर निकासी रास्तो को ढूंढकर उनकी सफाई भी पालिका प्रशासन द्वारा करवाई जा रही है, जिससे पूनः कस्बे के लोगो को बाढ जैसे हालात पैदा होने पर परेशानियो का सामना नही करना पडेगा, साथ ही जल भराव की भी समस्या से जूझना नही पडेगा। इस बार नगर पालिका अपने ही संसाधनों से एवं संवेदक द्वारा उपलब्ध करावाए संसाधनो का उपयोग कर शानदार सफाई में जुटा हुआ है। नालों की सफाई के साथ नालो पर अतिक्रमण को भी चिन्हित कर अतिक्रमियो को सूचित कर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई भी करवाई जा रहा सफाई है, नालों की सफाई व्यवस्था की चार दिनों से लगातार मॉनिटरिंग अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी स्वयं कर रहे है।
सोमवार को अधिशाषी अधिकारी ने कब्रिस्तान से लेकर धोरावास राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं 3 आदि स्थानों पर नालों का निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पालिका जमादार को सफाई के दिए निर्देश , पालिका प्रशासन के कार्मिकों ने लगातार दो जेसीबी मशीन की सहायता से युद्धस्तर पर सफाई में लगे हुए हैं। पार्षद विक्रम खटीक ने नालों से हटाएं गए अतिक्रमण के बारे में जानकारी ली। और शेष अतिक्रमण भी जल्द हटवाकर नालो की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने हेतू आग्रह किया।
पूर्व नगर अध्यक्ष भंवर मीना ने बताया कि यदि बारिश से पूर्व जुन माह मे बरसाती नालो की सफ़ाई का कार्य कर दिया होता तो तखतगढ नगर में बाढ के हालात शायद नही बनते, लेकिन पालिका प्रशासन की ढिलाई से बारिश के बाद सफाई कार्य करवाए जा रहे है। इस मौके पार्षद विक्रम खटीक , भंवर मीना ,जेसीबी ऑपरेटर जीतूं मीना , मुकेश मीना ,जमादार किशोर कुमार , रूपेश कुमार , अन्य पालिका कर्मचारी व मौके वार्ड वासी मौजूद रहे