मां के इलाज का झांसा देकर धातु को सोना बता कर ठगे पांच लाख रुपए
पोते का इलाज करवाने आए दादा से धोखाधड़ी सस्ते के लालच में ठग को नया मोबाइल भी गिफ्ट किया।
तखतगढ़ (राजस्थान/ बरकत खान) जोधपुर राईका बाग स्टेशन के पास पॉटी का इलाज करवाने जोधपुर आए दादा को झांसे में लेकर एक शातिर ठग ने धातु को सोना बताकर पांच लाख रुपए ठगे लिए। पीड़ित ने ठग को दस हजार रुपए का नया मोबाइल उपहार में भी दिया । जांच कराने पर धातु निकलने पर पीड़ित उदय मंदिर थाना पहुंच कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
प्लीज के अनुसार तखतगढ़ थाना अंतर्गत गोगरा निवासी मोहनलाल पुत्र जेठाराम मेघवाल से पांच लाख रुपए की ठगी हुई है । सिरोही जिले के कालंद्री निवासी मांगीलाल पुत्र उमा परमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। मुंबई में नौकरी करने वाले मोहनलाल के पोते सुभाष की 15 - 16 दिन पहले तबीयत खराब हो गई थी। तब वो पोते को लेकर जोधपुर उमेद हॉस्पिटल आए हुए थे। जहां उसे भर्ती किया गया था। इसी दौरान अस्पताल में उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी।
उसने मोहनलाल से कहां की वह पुराने मकान गिराने का काम करता है। एक मकान गिराने के दौरान उसे सोना मिला था । अब मां की तबीयत खराब है तो इलाज के लिए 4 - 5 लाख रुपए की जरूरत है। समाज का होने के नाते आरोपी ने मोहनलाल को सस्ती दर पर बेचने का झांसा दिया था । आरोपी ने उसे मोबाइल नंबर दिए थे। इलाज करवा कर मोहनलाल पोते को लेकर अपने गांव गोगरा लौट आए थे । 19 अप्रैल से 1 मई तक आरोपी से मोबाइल पर बातचीत होने के कारण । मां के इलाज के लिए रुपए की जरूरत होने की बात करता रहता था। उसी उपरांत में मोहनलाल झांसे में आकर पीड़ित 2 मई को दो पुत्रों के साथ पोते की जांच करवाने के लिए जोधपुर रेलवे स्टेशन उतरा था जहां उसने आरोपी को कॉल किया।
आरोपी ने उसे राइकाबाग स्टेशन बुलवाया , जहां उसने सौ ग्राम सोने का धातु बताकर मोहनलाल को दी बदले मैं उसे 5 लाख रुपए दिए। साथ ही 10.500 रुपए का नया मोबाइल भी बतौर उपहार दिया था जहां सोनार से जांच कराई तों वह सोने की बजाए धातु निकला। बाद में मोहनलाल ने आरोपी को फोन किया तो उस मोबाइल फोन बंद बता रहा था। जोधपुर पुलिस जांच में जुटी है