उपखंड अधिकारी ने विधालय निरक्षण में प्रगति रिपोर्ट कम होने पर बी एल ओ को लगाई फटकार दिए निर्देश
तखतगढ,पाली (बरकत खां )
तखतगढ़ कस्बे के संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल दिए अध्यापकों को दिशा निर्देश ।
तखतगढ़ रविवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी सुमेरपुर हरि सिंह देवल आई ए एस. द्वारा विधानसभा सुमेरपुर क्षेत्र 121 के तखतगढ़ पालिका के संघवी केसरी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में सभी बी .एल .ओ के साथ विशेष रूप से बातचीत करते हुए 2023 की प्रगति की समीक्षा व सर्व कार्य की जांच की गई , देवल द्वारा जिन बीएलओ प्रगति कम है। उन्हे अपने कार्य में फील्ड में जाकर निष्पक्ष ढंग जाकर सर्व कर दिये 17 वर्ष से अधिक व 18 वर्ष के अधिक आयु के योग्य मतदाताओं का पंजीयन करने को निर्देश दिए गए साथ ही दिव्यांग मतदाताओं की पहचान कर उनका भी पंजीयन व मार्क करने को निर्देश दिए गए शाला दर्पण एप से सभी विद्यालयों के 17 वर्ष से अधिक के मतदाताओं का शतप्रतिशत पंजीयन कार्य करने को निर्देशित किया गया। साथ ही विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदान केंद्रों पर नियुक्त बीएलओ अध्यापक सुपरवाइजर व ब्लॉक लेवल अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में डोर टू डोर सर्व कर योग्य मतदाताओं का पंजीयन करने के निर्देश दिए गए। मतदाता सूचीत अपडेट करने हेतु स्थाई रूप से स्थानांतरित व मृत मतदाताओं के नाम सत्यापन कर हटाने के निर्देश दिए गए। तथा मतदाताओं का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ऑनलाइन सुविधाओं हेतु (Voter.Helpline App ) की भी जानकारी देने हेतु निर्देश दिया गया एवं आमजन से अपील की गई कि वे अपने नाम मतदाता सूची में जांच करा लेवे