आयुर्वेद के कई औषधालय अब बनेंगे हेल्थ वेलनेस सेंटर, नवाचार के साथ
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
:ब्लॉक उदयपुरवाटी सहित जिले के18आयुर्वेद चिकित्सको ने राष्ट्रीयआयुष मिशन के तहत जयपुर में आयोजित छःदिवसीय आवासीय द्वितीय चरण की सीएचओ की ट्रेनिग लेकर स्वास्थ्य प्रोत्साहन का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने मुख्यालय पर आएं है।इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए यहां के वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साअधिकारी डॉ.राजेंद्र कुमावत ने बताया की शनिवार देर शाम तक राष्ट्रीय आयुष मिशन प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ.विजय प्रकाश गौत्तम,अतिरिक्त निदेशक डॉ.विजेंद्रकुमार शर्मा आयुर्वेद निदेशालय अजमेर,जयपुर संभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ.जितेंद्र कोठारी के आतिथ्य में सीएचओ प्रशिक्षण का समापन समारोह रूप में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण प्राप्त सभी अधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर उनके मूल स्थान के लिए प्रस्थान विदाई स्वरूप किया गया
रीपा में हुई इस सीएचओ ट्रेनिंग में नागोर,अजमेर,भीलवाड़ा,जालौर, झुंझुनूं व जयपुर अ के 90 चिकित्सको ने प्रशिक्षण लिया और सरकार द्वारा किए जा रहे इस नवाचार की नूतन जानकारियो से आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर्स को स्वास्थ्य की दृष्टि से कैसे प्रोत्साहन देने और चयनित हुए सेंटर्स को सुसज्जित करने की विधि जानी।डिस्पेंसरी में हर्बल गार्डन बनाए जाने की योजना व होम रेमेडीज तैयार करने पर बल दिया जाकर और शीघ्र ही सभी जगह पर नूतन क्रियान्वित करने की बात कही इस प्रोग्राम में बताई गई। सत्र के दौरानअपने विषयपर व्याख्यान देते हुए डॉ.जितेंद्र भाटी ने वेलनेस पर होने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए फैमिली फोल्डर व सीबेक फॉर्म भरने की विधि बताई तो वही डॉ.राहुल पारासर ने व्यक्ति की प्रकृति जानने की विधि बताई।
आयोजित इस प्रोग्राम के कॉर्डिनेटर उप निदेशक डॉ.घनश्याम मीणा ने मौजूदा चिकित्सा पद्धतियों को एक ही सूत्र में बांधकर समग्र चिकित्सा सेवाओं का उत्थान कैसे करे इसके बारे में बताया।डॉ. कमलेशचंद्र शर्मा ने लाइफस्टाइल को सुधारने के लिएआयुर्वेद के नियमो का पालन करना नितांत आवश्यक बताया भोजन की मात्रा व पथ्य अपथ्य के में भी जानकारी दी। डॉ.दिव्या तिवाड़ी ने स्त्री रोगों पर व्याख्यान दिया तो डॉ.राम सिंह मीणा ने जड़ी बूटियों के उपयोगी गुणों को बताया और हर्बल गार्डन कैसे विकसित करे इसके बारे में जानकारी दी।इस दौरान जयपुर संभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ.जितेंद्र कोठारी ने उपस्तिथ प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की चिकनगुनिया,डेंगू, कोरोना के इलाज मेंआयुर्वेद चिकित्सा अधिक प्रभावी रही है।आयुर्वेद के इस प्रभावकारी गुण को हमे बनाए रखना होगा,हमारी इस प्रशिक्षण के बाद वेलनेस सेंटर को बेहतर सेवा देने की और इसकी उपयोगिता को आम जन तक पहुंचाने की ओर जिम्मेदारी बढ़ जाती है।प्रचार प्रसार के माध्यम से वेलनेस पर मिलने वाली सेवाओं के बारे में लोगो तक जानकारी पहुंच सके इस प्रकार के प्रयास विभिन्न आईईसी के माध्यम से करने है। डॉ.जीएस मीणा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।डॉ.दिव्या तिवाड़ी ने मंच का संचालन किया।इस दौरान डॉ.रमेश मीणा,डॉ.जगदीश बैरवा,बद्रीनारायण, मोहिसिन व विभिन्न जिलों से आए चिकित्साअधिकारी गण उपस्थित रहे।