बाघोली की ढाणी खानेडी में किरोड़ी धाम से लाई गई कावडो को जयकारो के साथ शिव मंदिर में किया जलाभिषेक
उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी गांव की ढाणी खानेडी में रविवार को शिव भक्तों ने उदयपुरवाटी के पास किरोड़ी धाम से लाई गई कावडो का बम भोले ताड़क बम भोले जयकारों के साथ शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया। शिव भगत राजेंद्र प्रसाद तसीड ने बताया कि शिव भक्तों का जत्था रात्रि को किरोड़ी धाम पहुंचा। रात्रि को ही वहां से कावड़ लेकर चले सुबह बाघोली सीमा पर 7:00 बजे पहुंचे। सीमा के पास डूंगरी की ढाणी में समाज सेवी बीएल सैनी ने शिव भक्तों को माला पहनाकर स्वागत किया।
चाय व जूस पिलाकर रवाना किया। गांव के नदी बस स्टैंड से महिलाओं व ग्रामीणों ने डीजे के साथ नाचते गाते मुख्य मार्ग होते हुए ढाणी खानेडी के शिव मंदिर पर पहुंचे। जहां पर शिव भक्तों का बुआ व बहनों ने तिलक निकाल कर स्वागत किया। उसके बाद शिव मंदिर में कावडो का जय कारों के साथ जलाभिषेक किया। कावड़ लाने वाले राजेंद्र प्रसाद, सरदारा राम ,मनोज कुमार ,विक्रम, राजू कम्मा ,मंसाराम, प्रकाश, प्रदीप, विनोद सैनी, स्वागत कर्ता भूदाराम, राकेश सैनी भगत, धनाराम ,कैलाश मास्टर, नानूराम फौजी बाबूलाल घासीराम पूर्व सरपंच छाजु राम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।