जोधपुरा के देवनारायण महाराज के दो दिवसीय मेले का रंगारंग कार्यक्रम व कुश्ती दंगल के साथ हुआ समापन

Apr 23, 2023 - 19:31
 0
जोधपुरा के देवनारायण महाराज के दो दिवसीय मेले का रंगारंग कार्यक्रम व कुश्ती दंगल के साथ हुआ समापन

बाघोली (राकेश सैनी)
जोधपुरा में देवनारायण महाराज का दो दिवसीय मेले का शनिवार रात्रि को रंगारंग कार्यक्रम व कुश्ती दंगल के साथ समापन हुआ। कुश्ती दंगल की मुख्य अतिथि सरपंच रोहिताश सैनी थे। कुश्ती दंगल में हरियाणा व राजस्थान के आसपास के पहलवानों ने हिस्सा लिया। कुश्ती 51 रू से लेकर 2100 रु तक करवाई गई। जिसमें 1100रू की कुश्ती नेकीराम पौख, कैलाश खोरी, दयाराम खोरी , सुनील पापड़ा व 1100 रु की कुश्ती को पीटीआई सुमेर जाखड़ ने अपनी ओर से एक हजार रुपए की राशि मिलाकर 2100 रु की कुश्ती करवाई गई। जिसका मुकाबला सुभाष कोटडा व सुभाष खोरी के बीच खेला गया। जिसमें सुभाष कोटडा विजय रहे। 2100रू की अंतिम कुश्ती अधिक पहलवान होने से चार टीमों के बीच लाटरी से निकाली गई। जिसका मुकाबला बासयान के ख्याली राम व खोरी के अम्मी लाल  के बीच मुकाबला हुआ। रोमांचक मुकाबला दिखाते हुए ख्याली राम ने अम्मी लाल को हराकर खिताब जीता। मेला कमेटी की ओर से विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कुश्ती दंगल के कोच विजेंद्र सैनी बाघोली व समीर जाखड़ पीटीआई जोधपुरा निर्णायक रहे। कार्यक्रम का संचालन रतन लाल मीणाने किया।

रात्रि को चौकड़ी की श्री सुंदर दास एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। जिसमें गायकार मोहन सिंह शेखावत, विकी छैला पणीयारास, डांसर मीना मारवाड़ी भीलवाड़ा, नडा गायक अनिल मासी आदि ने एक से एक बढ़कर भजनों की प्रस्तुतियां दी। मेले में देवनारायण समिति का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान पूर्व सरपंच राजेश मीणा, नागरमल अग्रवाल, रवि कुड़ी पचलंगी, विजेंद्र सैनी, भवानी सिंह, शंकर लाल सैनी, सागर मल गुर्जर, डॉक्टर लालचंद सैनी,राजेंद्र यादव माकड़ी, मुन्ना बाल्मीकि बाघोली, बाबूलाल तसीड,लीलाधर सैनी, इंद्राज मीणा, जय सिंह, सोनाराम सैनी, झाबरमल जाखड़, नरेश शर्मा, प्रताप सिंह, इंदर सिंह, रोहिताश गुर्जर, सांवरमल तसीड, राजेंद्र लोचिब हरिपुरा, बेगराज, दिलीप मीणा, बनवारी लाल सैनी , पवन चाहर, राकेश सैनी बाघोली सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................