धरने पर बैठे अनशन कार्यों की स्वास्थ्य में आई गिरावट कल होगा बड़ा आंदोलन
उदयपुरवाटी (एसएस राव)
उपखंड कार्यालय के बाहर पिछले 3 दिन से चल रहा धरना प्रदर्शन आमरण अनशन पर बैठे 3 अनशन कारियों के स्वास्थ्य में गिरावट आई है l अनशन पर बैठे प्रदीप कनवा अविनाश छापोली संजय कुलदीप सराय के स्वास्थ्य में गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 3 दिन से अनशन पर बैठे अनशन कारियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हमारा आमरण अनशन जारी रहेगा l इस दौरान कल उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय के बाहर बड़ा हल्ला बोल प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित होगा l जिसमें क्षेत्र से सर्व समाज के लोग उपखंड कार्यालय के बाहर 3 दिन से आमरण अनशन पर बैठे लोगों का हौसला अफजाई करते हुए उनकी मांगों को मनवाने के लिए सुबह 11:00 बजे उपखंड कार्यालय में पहुंचेंगे l जहां जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा इस दौरान पिछले 3 दिन से लगातार उपखंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे अनशन कार्यों से मिलने के लिए स्थानीय विधायक राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा सहित कई जनप्रतिनिधि धरने पर बैठे लोगों से मिलकर अपना समर्थन दे रहे हैं l उन्होंने कहा कि जब तक आपकी मांगे नहीं मानी जाएगी तो हम आपके साथ हल्ला बोल कार्यक्रम को और भी तेज करेंगे l इस दौरान सोमवार को उपखंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे लोगों की ओर से हल्ला बोल कार्यक्रम मैं ज्यादा से ज्यादा संख्या में सर्व समाज के लोगों को आने की अपील की गई है l इस दौरान धरने पर बैठे युवा नेता रविंद्र भडाणा ,मोती लाल गुर्जर, पार्षद राधेश्याम रचेता , मास्टर मिठू राठी, केसर देव सैनी ,मीनू सैनी ,सुनील सैनी, सुभाष सैनी ,एडवोकेट हंसराज कबीर ,एडवोकेट श्रवण कुमार सैनी, एडवोकेट मोतीलाल सैनी ,किसान नेता धनाराम सैनी ,पार्षद अजय तसीड़ ,सोनू कनवा ,राजेश कनवा वहीं देर शाम को सामाजिक जन जागृति मंच के संयोजक व पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पूर्व तहसीलदार शिवनाथ सिंह पूर्व मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.भगवान सिंह मीणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजीव गौरा ,पूर्व सरपंच रोहिताश मेघवाल, ग्यारसी लाल मास्टर बड़ागांव, रामसिंह टोडी,दौलतराम बजावा, कमल नगर एडवोकेट मुनेश सैनी सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
3 दिन में आने लगे स्वास्थ्य में गिरावट
उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय के बाहर 3 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे अनशन कार्यों की स्वास्थ्य में भी गिरावट आने लगी है वही 3 दिन में अनशन पर बैठे लोगों की अभी तक डॉक्टर टीम द्वारा एक बार ही चेकअप किया गया है। जबकि उपखंड कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठे अनशन कार्यों की सुबह शाम स्वास्थ्य की जांच होनी चाहिए।
कल होगा उपखंड कार्यालय के बाहर हल्ला बोल बड़ा कार्यक्रम
उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय पर सोमवार को अनशन पर बैठे लोगों का समर्थन करते हुए सर्व समाज के लोग उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर सुबह 11:00 बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के बाद उपखंड कार्यालय के बाहर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में लोग क्षेत्र से शामिल होने की संभावना है। अनशन पर बैठे लोगों ने कहा जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हमारा अनशन विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।