कांकरिया की तीन ढाणियों के रास्ते के बीच में पानी भरने से राहगीर व स्कूली बच्चे परेशान
बाघोली (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव/ राकेश सैनी) सरकार जहां भारी विकास के दावे कर कर के थकने नाम नहीं ले रही है और ऐसे में आमजन को सुविधाएं पहुंचाने के लिए महंगाई राहत शिविरों का भी आयोजन किया गया है लेकिन काकरिया में ढाणी देलाकाला, प्रेमसिंह वाली व नावड़ी वाली ढाणी मैं सरकारी विकास के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं जहां पर तीन रानियों को जोड़ने वाला पुराना और मुख्य रास्ता आमजन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश की दौरान रास्ता इतना खराब हो जाता है कि वहां से आमजन का निकलना भारी हो जाता है
हाल ही में हुई बारिश के बाद हालात इतने खराब हो गए हैं कि बच्चे 2 दिन से स्कूल में भी नहीं जा पा रहे हैं अधिक वर्षा के कारण बच्चों के स्कूल जाने में बहुत बड़ी समस्या हो रही है हमने बार-बार विधायक महोदय, प्रधान, सरपंच साहब को भी अवगत करवा दिया । लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं की गई । इसके बाद समस्या को समाजसेवी सुरेश कुमार सैनी ठेकेदार को अवगत करवाया गया। ठेकेदार ने अपनी निजी खर्च से रास्ता की मरमत करवाई गई। ग्राम पंचायत विधायक महोदय से पानी भराव रास्ते में सीसी सड़क बनाने की मांग की है।