वर-वधू ने कन्यादान में मिली 1 लाख 21 हजार रुपये राशि, खेल मैदान के विकास के लिए दी दान
उदयपपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) भोड़की गांव में मंगलवार को हुई शादी में वर -वधू ने समाज के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कन्यादान में मिली एक लाख 21 हजार रुपए की राशि गांव में खेल मैदान के विकास हेतु प्रदान की। भोड़की गांव के समाज सेवी राजकुमार सैनी की पुत्री पूजा की शादी 28 नवंबर को दुर्जनपुरा नवलगढ़ के निवासी संदीप सैनी के साथ हुई शादी में वधू पक्ष को कन्यादान में एक लाख रुपए की राशि मिली । इस पर वर पक्ष व वधू पक्ष ने आपस में चर्चा करके इस राशि में 21000 रुपए अपनी ओर से मिलाकर कुल 1 लाख 21 हजार रुपए गांव में चलाई जा रही स्टेडियम विकास की मुहिम में प्रदान कर दी,
सामाजिक परंपरा के अनुसार वर पक्ष को मिलने वाली कन्यादान की राशि का कुछ हिस्सा वर पक्ष को नगद दिया जाता है तथा शेष कन्यादान राशि की वधू के नाम एफडी करने का प्रचलन है लेकिन वधू के पिता राजकुमार सैनी, वर के पिता प्रकाश सैनी, दादा रामेश्वर लाल सैनी ,ढाका की ढाणी की सरपंच सुमन सैनी, सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद सैनी ,भरत सैनी की प्रेरणा से वर -वधू ने यह राशि भोड़की गांव में खेल मैदान के विकास हेतु ग्राम एकीकृत स्टेडियम विकास समिति के संरक्षक गिरधारी लाल गुप्ता को प्रदान की।
समाज के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने वाले पूजा बैंक व वर संदीप सैनीं जयपुर विद्युत वितरण निगम में कार्यरत है शादी में पहुंचे सभी मेहमानों को भेंट की पुस्तक इस शादी समारोह में पहुंचे सभी मेहमानों को वधु के पिता व लेखक राजकुमार सैनी ने अपणो भोड़की व गुढ़ागोड़जी उदयपुरवाटी दिग्दर्शन पुस्तक भेंट की शादी में पहुंचे पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान भगवान राम सैनी ,विद्याधर औलाद, संदीप सैनी, रामकरण सैनी, भोड़की सरपंच नेमीचन्द जांगिड़ ,पूर्व उप जिला प्रमुख विद्याधर गिल धर्मवीर मांग, तेजपाल सैनी, प्रहलाद सिंह गिल ,डॉ हरि सिंह गोदारा बीआरकेजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक सज्जन सिहाग , उपक्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार, श्री राम भगत बराला ज्वेलर्स के मंदीप बराला, वीर पाल सिंह, विनोद शर्मा, राधेश्याम गिल विनोद चौधरी आदि ने समाज के समक्ष प्रस्तुत इस अनुकरणीय कार्य की सराहना की।