बागोरिया की ढाणी में भी मां शाकंभरी की चुनरी के मंगल गीत गाकर महिलाओं ने लगाई बूटी
25 जनवरी को उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक निकाली जाएगी विशाल चुनरी यात्रा
उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) मां शाक्मबरी के प्राकट्य दिवस पर 25 जनवरी को उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराज धाम तक एक विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी जिसको लेकर तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है l चुनरी यात्रा संयोजक मूलचंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की 24 जनवरी को जमात में स्थित गणपति मैरिज गार्डन में माता का मंगल पाठ, कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा l इस दौरान चिराना कस्बे की बागोरिया की ढाणी में महिलाओं ने मंगल गीत गाकरऔर विधि विधान से पूजा करते हुए माता की चुनड़ीयों में बूटीं लगाकर अपने जीवन को सफल बनाने शोभाग्य प्राप्त किया । इस दौरान छोटी देवी , राजु देवी , बीना देवी, संतु देवी, चम्पा देवी, कृष्णा देवी, संजु सैनी, मनीषा सैनी, तारा सैनी, आदि शामिल हुए।