तखतगढ़ पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी से सवालों पर मीडिया से छिपते आए नजर
तखतगढ,पाली (बरकत खां)
तखतगढ़ कस्बे के रविवार को एक निजी कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव भाग लेने पहुंचे जहां पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम में मेरा पूरा योगदान रहेगा , योग गुरु ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहां ऐसे संतो द्वारा धार्मिक जो कार्यक्रम हो रहा है उनको हम बढ़ावा दे रहे हैं तों अच्छी बात है , मीडिया से महाराष्ट्र में महिलाओं द्वारा अभद्रता की टिप्पणी के बारे में सवाल करने पर एक बार तो योग गुरु बाबा रामदेव ने नाराजगी जताई फिर मीडिया कर्मियों से बार-बार इस समय को पूछने पर स्पष्ट ढंग से सवाल का जवाब नहीं दिया वहां अपनी गाड़ी की तुरंत प्रभाव से फाटक बंद कर गाड़ी में बैठ गए और निकल गए।
रामभद्राचार्य महाराज ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि तखतगढ़ कस्बे में आकर मुझे बहुत अच्छा लगा पर यहां काम करने की आवश्यकता है अभी भी लोग में कथा और अध्यात्म के प्रति इतनी जागरुकता नहीं है यह काम करना पड़ेगा उर्वरा भूमि है अच्छा हो जाएगा श्री राम का रामत्व जन-जन में होना चाहिए यह मेरा संकल्प है , मीडियाकर्मियों ने रामभद्राचार्य से बातचीत करते पूछा कि बाबा योग गुरु रामदेव द्वारा महाराष्ट्र में शुक्रवार को महिलाओं के प्रति दिए गए बयान के सवाल पर रामभद्राचार्य महाराज ने बताया कि मैं किसी के व्यक्तव्य पर टिप्पणी नहीं करता हूं पर यह योग गुरु बाबा का यह बयान उचित नहीं था । योग गुरु बाबा रामदेव के इस बयान को लेकर कहीं भाजपा के कई मंत्री सवाल पर छपते दिखाई दिए हैं , कार्यक्रम में मंत्री गजेंद्र सिंह व हरीश चौधरी भी थे