अखिल भारतीय रैगर महासभा के युवाओं ने सामाजिक कुरीति मृत्युभोज नही करने की ली शपथ
कन्टालिया,पाली
कन्टालिया :- रविवार को अखिल भारतीय रैगर महासभा (युवा प्रकोष्ठ) जिला पाली के जिलाध्यक्ष कवि आदित्य मौर्य की उपस्थित में रैगर समाज की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे जिले एवं शहर के सभी कार्यकारणी सदस्य एवं समाजबंधु उपस्थित रहे जिसमे सामाजिक कुरीतियों पर विशेष बल देते हुए इसे पूर्णतया बन्द करने का संकल्प लिया एवं ओढ़नी पेरावाणी सर्वसम्मति से सभी समाज बंधुओ ने समर्थन कर मृत्युभोज ग्रहण नही करने की शपथ ली। शहर अध्यक्ष विनोद कुमार भंसाली एवं जिला महासचिव गोविंन्द तुंगरिया ने इस बैठक का संचालन किया। मुख्य वक्ताओं के रूप में हाफूराम मोसलपुरिया, पारसमल मौर्य, नेमीचंद बारोलिया, रामलाल चौहान, आश्विन सिंगाड़िया, कैलाश भंसाली, सुनील खोरवाल, आदि ने अपने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए मृत्युभोज रूपी मुहीम को बढ़ाते हुए घर घर जाकर सामाजिक जाग्रति करने का आह्वान करने का निर्णय लिया।
सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने का बीड़ा उठाए युवा: - जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य
अखिल भारतीय रैगर महासभा के जिलाध्यक्ष कवि आदित्य मौर्य ने कहाँ की समाजमें व्याप्त कुरीतियों को जड़ से खत्म करने के लिए युवाओं को बीड़ा उठाना पड़ेगा एवं गांव गांव जाकर लोगो को जाग्रत करना होगा इसके साथ ही जिलाध्यक्ष मौर्य ने जिला स्तर पर एक सर्वसुविधा युक्त लाइब्रेरी का निर्माण करने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर मदनलाल, राकेश बोहरा, धनराज बालोटिया, मुकेश जगरिवाल, गणपतलाल, नरेश सिंगाड़िया, गोविंन्द बालोटिया, रविप्रकाश बालोटिया, नारायणलाल, प्रेम कुलदीप, जितेंद्र चोरोटिया, सुरेश मौर्य, सुनील चोरोटिया, हरीश नोगिया, दौलत खन्ना, शांतिलाल, उमेश सिंगाड़िया एवं रैगर समाज के समस्त समाजबंधु उपस्थित रहे।
- संवाददाता नरेश कुमार परिहार की रिपोर्ट