ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक हुई आयोजित
पाली (बरकत खान) पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक कांग्रेस भवन पाली में ब्लॉक अध्यक्ष जीवराज बोराणा की अध्यक्षता एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अज़ीज़ दर्द, विधानसभा चुनाव प्रत्याशी श्री भीमराज भाटी एवं प्रदेश कांग्रेस सदस्य महावीरसिंह सुकरलाई, प्रभारी नरेश शर्मा की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में वक्ताओं ने मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए आगामी 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव में भारी संख्या में मतदान करवाने की रणनीति तैयार की।तथा वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित करते हुए सभी कांग्रेसजनों से आह्वान किया की राजस्थान की जनकल्याण योजनाओं का प्रचार और प्रसार आम जन में कर कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान करवाने का कार्य करे कांग्रेस का सिंबल हमारा उमीदवार व माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिंबल और हमारा लक्ष्य जननायक सरकार चौथी बार कांग्रेस सरकार के उम्मीदवार को विजय बनाने के लिए पूरी निष्ठा और कर्तव्य के साथ राजस्थान में कांग्रेस को लाना है ।
बैठक में पूर्व विधायक पोकरलाल परिहार, पूर्व जिला परिषद सदस्य जोगाराम सोलंकी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश सांखला, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं पार्षद मेहबूब टी, सेवादल जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोरधन देवासी, एस सी विभाग जिलाध्यक्ष रतन उदेश, मण्डल अध्यक्ष बाबु भाई गौरी, शकील अहमद नागोरी, चेलाराम रारबड़ा, राजू सोलंकी, रघुनाथसिंह राठौड़, पार्षद मोनू मेघवाल, सन्तोखसिंह बाजवा, आंनद सोलंकी, आमीन अली रंगरेज़, मोइनुद्दीन भाटी, जयसिंह राजपुरोहित, इंसाफ मोयल, तालिब चुड़ीगर, भरत राव, आसिफ भाटी, डी एम एफ टी सदस्य हेमाराम पटेल,पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी दिनेश दवे,प्रमोद त्रिवेदी, बाबू भाई कीर, ओटाराम चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता असग़र कुरेशी,लक्ष्मण कछवाहा, जावेद सिरोहा, सोशल मीडिया प्रभारी कृष्णा सांसी, जाहिद गौरी, अमराराम दयालपुरा, जब्बरमल जांगिड, भरत पेशवा, सलीम मिस्कीन, प्रमोद सुखाड़िया, लियाक़त गौरी, दिनेश पंवार, चन्द्रकान्त मारू, यासीन सबावत, राहुल घांवरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील रामावत, अज़ीज़ लिडर, श्याम बागोरिया,जुगराज चौहान, भेराराम गुर्जर, इक़बाल शेख, अनवर शेख, वेलाराम राठौड, मुकेश देवासी, संजय चौधरी, धनराज आर्य, गुलाब सोढ़ा, मेहबूब अली रंगरेज़, मंगीलाल मेघवाल, रमजान सामरिया, अशोक कुलदीप, मेहराज चुड़ीगर, रोशनसिंह सोलंकी, ताराचंद टाक,राजेश चोहान, रामचन्द्र बुनकर, मोहनसिंह हेमावास, सुरेश हेमावास, देवकिशन दहिया, जयेश सोलंकी, रामलाल रेगर, रोबिन रॉय, शानू घोसी, उमेश सांखला, बाबुलाल प्रजापत, सुरज चंदेल, खीमाराम मेघवाल, नरेश बोराना, अशोक सिंगाड़िया, सुनील बनवीर सहित सैकड़ो कोंग्रेसजन मोजूद रहे। बैठक में प्रत्याशी भीमराज भाटी का शहर कांग्रेस की ओर से साफ़ा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा बैठक का संचालन दिनेश दवे ने किया एवं अंत मे आभार जोगाराम सोलंकी ने व्यक्त किया।