नाकाबंदी में मोटरसाइकिल पकड़ने पर कोंग्रेसी नेता ने हेडकांस्टेबल से की बदतमीजी,मामला दर्ज
भीलवाडा,राजस्थान
भीलवाडा के मांडल थाने में हैड कॉन्स्टेबल थाने के बाहर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर चालान काट रहे थे इस दौरान एक बिना नंबर की बाइक को रोका और डॉक्यूमेंट के बारे में पूछा।जिसके बाद एक कोंग्रेसी नेता वहां पहुचे और हैड कॉन्स्टेबल से गलत व्यवहार करने लगे जिसके बाद सोमवार को राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार मांडल थाने में तैनात हैड कॉन्स्टेबल राम किशोर थाने के बाहर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर चालान काट रहे थे। इस दौरान एक बिना नंबर की बाइक को रोका और डॉक्यूमेंट के बारे में पूछा। कुछ ही समय में कांग्रेसी नेता लादूलाल पहाड़िया मौके पर पहुंच गए। यह बाइक लादूलाल पहाड़िया के मजदूर की थी। लादूलाल ने थाने जाकर हैड कॉन्स्टेबल से गाली-गलौच कर बदतमीजी की। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने वीडियो बना लिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। सोमवार को राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच बागौर थाना प्रभारी को सौंपी गई है।