महात्मा फूले की 132वीं पुण्यतिथि मनाई, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
गुरला,भीलवाड़ा(बद्री लाल माली )
महात्मा ज्योतिबा फूले समाज में शैक्षणिक क्रांति लाने के साथ ही महिला शिक्षा के प्रबल समर्थक थे। महात्मा फूले के प्रयासों से बालिका शिक्षा का विकास संभव हो सका है। उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाते हुए उनका अनुसरण करना चाहिए। यह विचार फूले सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोपाललाल माली ने महात्मा ज्योतिबा फूले की 132वीं पुण्यतिथि पर महात्मा ज्योतिबा फूले मूर्ति प्रांगण में फूले सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा एवं विचार गोष्ठी में कहे। उन्होंने आज की युवा पीढ़ी से समाज में व्याप्त बुराईयों को जड़ से मिटाने का भी आव्हान किया।
इस अवसर पर फूले सेवा संस्थान के सचिव शोभालाल माली, कोषाध्यक्ष शंकरलाल गोयल, माली महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली, माली सैनी युवा महासभा के जिलाध्यक्ष हरनारायण माली, जिला महामंत्री योगेश गहलोत, सैनी कर्मचारी संस्था के अध्यक्ष तोताराम माली, सचिव कन्हैयालाल बुलिवाल, ऑल इण्डिया सैनीसेवा समाज के राष्ट्रीय सचिव बंशीलाल माली, महासभा के जिला मंत्री मुरलीधर सैनी, सत्यनारायण डाबला, रोशन माली, संतोष चंदेल, चौथमल माली, गणपत माली, प्रभुलाल माली, नानूराम गोयल सहित कई फूले के अनुयायी उपस्थित थे।