बाबा गरीबनाथ बालिका छात्रावास हेतु नांगल सालिया से भामाशाहों ने किया आर्थिक सहयोग
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) अलवर शहर में तिजारा फ्लाई ओवर के पास स्थित बाबा गरीबनाथ छात्रावास में वर्तमान में बालको हेतु एक छात्रावास संचालित किया जा रहा है। जिसमे सैकड़ों छात्र रहकर अपने उज्ज्वल भविष्य की तैयारी करने में जुटे हुए हैं। इसका संचालन मेघवाल विकास समिति अलवर द्वारा किया जा रहा हे। वहीं अब इसी छात्रावास परिसर में अलग से एक बालिका छात्रावास के निर्माण की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है जिसके तहत एक सुरक्षित और सर्व सुविधायुक्त बालिका छात्रावास के निर्माण को लेकर समिति सदस्यों द्वारा एक अभियान चलाकर लोगों से इस कार्य में सहयोग करने का आग्रह किया जा रहा है। वहीं समाज के लोग भी इस कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है। शनिवार को जब समिति सदस्य नांगल सालिया पहुंचे तो वहां स्थानीय लोगों ने उनका मान सम्मान करते हुए बालिका छात्रावास हेतु दिल खोलकर आर्थिक सहयोग भी किया। इस दौरान ग्राम पंचायत नांगल सालिया सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार बागड़ी ने 21 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया तो भी इसके साथ साथ नांगल सालिया निवासी संतरा देवी पत्नी छाजूराम अध्यापक(से.नि.), महावीर प्रसाद,रविंद्र कुमार,रतनलाल बागड़ी, आदि लोगों ने भी बालिका छात्रावास के लिए भरपूर आर्थिक सहयोग किया जिसके लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों सहित सभी समिति सदस्यों ने भामाशाहों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है साथ ही समाज हेतु किए जा रहे इस तरह के नेक कार्यों में अपना बहुमूल्य सहयोग आगे भी करते रहने हेतु आग्रह किया है।