सकट चौथ माता मंदिर में ध्वज पताका चढ़ाकर, महिलाओं ने किया भजन कीर्तन
सकट (अलवर/ राजेंद्र मीना) सकट कस्बे के प्राचीन व प्रसिद्ध चौथ माता मंदिर में शुक्रवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को महिला श्रद्धालुओं की और से भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर के पुजारी हितेश कुमार व बंटी पारासर ने बताया कि भजन कीर्तन शुरू होने से पूर्व महिलाओं ने चौथ माता मंदिर पर डीजे की स्वर लहरियों के बीच माता रानी के मंदिर पर सामूहिक ध्वज पताका फहराई गई इस दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा माता रानी को पौषाक व सोलह सिंगार की वस्तुएं चढ़ाई गई। पुजारी ने बताया कि महिलाओं ने चौथ माता मंदिर में ढोलक झांझ व मंजीरे आदि वाद्य यंत्रों की धुनों के बीच चौथ माता, शिव जी, हनुमान जी, खाटू श्याम जी, राधा कृष्ण, भैरु जी महाराज आदि देवी-देवताओं के भजनों की मधुर मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। भजनों की प्रस्तुतियों पर कई महिलाएं झूम उठी। इस मौके पर चौथ माता मंदिर में विराजित चौथ माता, संतोषी माता, शिवजी, गणेश जी, हनुमान जी व भैरू बाबा की प्रतिमा की सुगंधित पुष्पों से फूल बंगला झांकी सजाई गई।