महुवा में सतरंगी सप्ताह के तहत बैंड वादन व प्रतिज्ञा कार्यक्रम में मतदान के प्रति मतदाता को किया जागरूक
महुवा (दौसा/ अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा क्षेत्र में लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है निर्वाचन विभाग के आदेश अनुसार शुक्रवार को ईआरओ (एसडीएम) महुवा लाखन सिंह गुर्जर उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र महुवा में स्वीप के तहत सतरंगी सप्ताह के द्वितीय दिवस पर बैण्ड वादन एवं मतदान प्रतिज्ञा, के तहत अंबेडकर भवन टीकाराम पालीवाल विद्यालय महुआ से मुख्य बाजार होते हुए बस स्टैंड पर नाचते गाते हुए मतदान देते हुए एक विशाल रैली निकाली गई ।
स्वीप प्रभारी रोहिताश शर्मा ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के तहत विभिन्न कलर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।प्रथम दिवस पर लोक नृत्य तथा लोक गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया शुक्रवार द्वितीय दिवस पर ईआरओ (एसडीएम )महुवा लाखन सिंह गुर्जर की उपस्थिति में बैंड वादन के साथ नाचते गाते हुए मुख्य बाजार से केंद्रीय बस स्टैंड तक मतदाता जागरूकता संदेश देते हुए एक रैली बैंड बाजा के साथ नाचते गाते हुए निकाली गई
जहां पर रिटर्निंग अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर विकास अधिकारी विनय मित्र, (सीबीईओ)शिवदयाल मीणा, एसीबीईओ विजेंद्र सिंह गुर्जर ,नायब तहसीलदार श्रीराम मीणा अधिशाषीअधिकारी तेजराम मीणा, जगराम मीणा आरपी कौशलेश शर्मा, श्रीमती अनीता अवस्थी, कल्याण सहाय मीणा, राजेश मीणा, अरुण कुमार,नंदलाल नापित , हरिराम योगी राजेश शर्मा, अनुराग शर्मा,मुकेश गुर्जर, सीता , सहित पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारी नगर पालिका कर्मचारी आमजन एवं युवा मतदाता उपस्थित रहे जिन्हें 25 नवंबर को अपने बूथ पर जाकर स्वयं मतदान देकर अपने परिवारजन को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।