कुशालपुरा में पहली बार होगा समुन्द्र मंथन: लोगों में उत्साह, कल होगा बैठक का आयोजन
पाली (राजस्थान/ मुकेश मुकेश गोपावास) जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय से मात्र 14 किमी दूर स्थित कुशालपुरा (कोलपुरा) में 8सितम्बर को होगा समुन्द्र मंथन ।समुन्द्र मंथन को लेकर के तैयारियां जोरों पर , जिसको लेकर के लोगों में दिख रहा काफी उत्साह । वहीं 72 फिट पाली बालाजी के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि ओमजी महाराज ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कुशालपुरा गांव के बसने के बाद आज तक इस गांव में समुन्द्र मंथन नहीं हुआ है जिसको लेकर के उन्होंने गांव के 36कौम के साथ एक आम बैठक का आयोजन किया था जिसमें सभी ने अपनी सर्व सहमति जाहिर कि व 8सितम्बर को समुन्द्र मंथन कार्यक्रम का आयोजन करना तय हुआ । समुद्र मंथन का दिन तय होने के बाद सभी ग्रामिणजन तैयारियां में जुट गये तो वहीं समुन्द्र मंथन को लेकर के महिलाओं में भी दिख रहा है काफी जोश व उत्साह । कार्यक्रम कि व्यवस्था को लेकर के शा.शि.विक्रमसिंह कोलपुरा व भगवानसिंह कुम्पावत के नेतृत्व में युवाओं ने कार्यक्रम कि रुप- रेखा तैयार तैयार कि। जालमसिंह कुम्पावत ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व 5 सितम्बर को बैठक का आयोजन होगा जिसमें सभी युवा टीम के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारिया सौंपी जाएगी । युवा मित्र मण्डल कोलपुरा कि टीम के कु. शिवराजसिंह कुम्पावत, देवाराम जाट ,गणपत नायक,माण्क शर्मा के साथ पुरी टीम में भी दिख रहा उत्साह सभी तैयारियां में जुटे हुए हैं।