सिवायचक भूमि पर बिना स्वीकृति लिए हो रहें अवैध बोरवेल की शिकायत पर प्रशासन ने रुकवाया
तखतगढ, पाली (बरकत खा)
तखतगढ़ कस्बे बांध के पास 60 बिगा ज़मीन पर एक खेत में खसरा नंबर 360 में बिना प्रशासनिक स्वीकृति लिए ही सिवायचक भूमि पर अवैध तरीके बोरवेल की मोटर लगाकर मशीन से अवैध रुप से बोरवेल खुदाई किया जा रहा था पर जिसकी सुचना उपखंड प्रशासन एवं तखतगढ़ आर आई गोपाल सिंह राणावत एवं पटवारी को पड़ोसी के किसान द्वारा जानकारी दी जिस पर तुरंत प्रभाव से उपखंड प्रशासन के आदेश पर भू राजस्व निरीक्षक गोपाल सिंह राणावत एवं पटवारी युद्धवीर सिंह बालोत आनन फानन में मौके पर पहुंचकर बिना स्वीकृति से अवैध रूप से बोरवेल की मोटर लगाकर शिवायचक भूमि पर बोरवेल खुदाई किया जा रहा था ।जहा भू राजस्व निरीक्षक गोपाल सिंह और पटवारी युद्धवीर सिंह द्वारा बोरवेल खुदाई कार्य को रुकवा कर हासम खा S/o सुल्तान खां को पाबंद किया गया । जबकि प्रशासन के पहुंचने तक 70 फिट बोरवेल हो चुका था ।
पटवारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि खुदाई किया जा रहा था । भू राजस्व निरीक्षक गोपाल सिंह ने बताया कि खसरा नंबर 360 के अंदर 1/4 सिवायचक की जमीन है ।अभी तक मौके पर तरमीन नहीं की गई है। एवं पडोसी किसान की शिकायत पर यह कारवाई कर खुदाई कार्य को रुकवा कर हासम खा S/o सुल्तान खां को पाबंद किया गया है। सूत्रों के अनुसार यह भी बताया गया कि प्रशासन द्वारा बोरवेल खुदाई कार्य पूर्ण कर लिया है। जिस पर भू राजस्व निरीक्षक गोपाल सिंह का कहना है कि हमारे द्वारा मौके पर पहुंचकर अवैध बोरवेल को रुकवा कर हासम खा को पाबंद किया है , यदि पीछे से ऐसा हुआ तो खोदे गए बोरवेल में पाइप या विधूत मोटर लगाते पाएं गए तों सभी उपकरण जप्त किया जाएगा