राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दुजाना में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
दुजाना (पाली / राकेश) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दुजाना में प्रधानाचार्य चन्दन कुमार गर्ग के सानिध्य में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ l जिसमें विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर समारोह में उपस्थित अतिथियों को भाव विभोर कर दिया l कार्यक्रम से प्रभावित होकर मुख्य अतिथि सरपंच कंकु देवी मीना ने विद्यार्थियों को एक हजार एक सौ रूपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए तथा युवा उद्यमी संदीप देवासी ने सभी सहभागियों को होट-पोट लंच बॉक्स प्रदान किए l समारोह के भव्य आयोजन के लिए ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष कान्ति लाल राजपुरोहित के सौजन्य से टेंट और स्टेज, समाजसेवी रूपा राम गोमतीवाल द्वारा मिष्ठान,पूर्व सरपंच एडवोकेट नागेश देवासी द्वारा अतिथियों के बहुमान हेतु शोल-साफे और पुष्पहार, एडवोकेट ललकार सिंह राजपुरोहित ने प्रशस्तिपत्र,वार्डपंच करण सिंह राजपुरोहित ने स्मृति चिन्ह, हीरालाल बावरी ने नकद उपहार देकर कार्यक्रम में योगदान दिया l स्थानीय विद्यालय के राज्य स्तरीय खो-खो खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पूर्व सरपंच मुलशंकर ने शारीरिक शिक्षक नरेन्द्र देवासी का बहुमान किया l विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रेवाशंकर ओझा तथा शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया l डॉक्टर परमवीर सिंह राजपुरोहित ने स्वास्थ्य में स्वच्छता का महत्व समझाया ,कामेश्वर पब्लिक स्कूल के संचालक भागीरथ ने आगामी समारोह के लिए टेंट तथा चैन सिंह समरथ सिंह राजपुरोहित ने विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण के लिए बस व्यवस्था की घोषणा की l उपस्थित माताओं बहनों ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगल-गान के साथ भारत माता के जयकारे लगाए l इस अवसर पर उपसरपंच उम्मेद सिंह राणावत, गुणराज मीना, शंकर लाल माली, वाला राम प्रजापति,फतेहचंद कमपाउन्डर और पत्रकार राकेश लाखारा आदि उपस्थित रहे l