बिसलपुर के हिस्ट्रीशीटर रवि वाल्मीकि की हत्या करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
तखतगढ,पाली (बरकत खां)
सुमेरपुर जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गगनदीप सिंगला ने बताया कि दिनांक 25/11/2022 की देर रात्रि मैं सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बिसलपुर गांव में रवि कुमार पुत्र ताराचंद वाल्मीकि पर रात्रि में एक कार में आए हमलावरों ने हमला कर उसको जबरदस्ती गाड़ी पटक कर अपहरण कर ले गए। भादस में दर्ज किया गया तथा दौराने अनुसंधान और गुडाएन्दला थाना अधिकारी द्वारा दिनांक 26/11/2022 को उनके थाना क्षेत्र में किरवा के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक व्यक्ति की नग्न अवस्था में लाश मिलने की सूचना दी, जिस पर वार्ताधिकारी सुमेरपुर रजत विश्नोई एवं थाना अधिकारी सुमेरपुर रामेश्वर भाटी ने मौके पर पहुंचकर रवि कुमार वाल्मीकि के परिजनों को बुलाकर उक्त लाश की शिनाख्त करने पर रवि वाल्मीकि की हत्या कर लाश यहां फेंक देना पुष्टि हुई इनके पश्चात उक्त रवि कुमार वाल्मीकि की लाश सीएचसी सुमेरपुर में दिनांक 26/11/2022 की सायंकाल में रखवाई गई।
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए तथा प्रकरण में संलिप्त आरोपीगण की तलाश शुरू की , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली बृजेश सोनी के निकट पर्यवेक्षक में एवं वृताधिकारी सुमेरपुर रजत विश्नोई के निदेशक में एवं थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। रवि कुमार बाल्मीकि की हत्या के घटना स्थल का सुक्ष्मता से अवलोकन कर सीसीटीवी कैमरों का गहन विश्लेषण किया तथा विस्तृत तकनीकी अनुसंधान से घटना में संलिप्त आरोपीगण की पहचान की तथा तलाश हेतू विभिन्न टीमें रवाना की। इस संन्दर्भ में गंभीरतापूर्वक किए गए प्रयासों से पुलिस को इस प्रकरण के मुख्य आरोपी सुमेरपुर थाना के हिस्ट्रीशीटर अशोक पुत्र हीरालाल सरगरा , निवासी बिसलपुर सहित कुल चार आरोपी गणों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस के द्वारा अशोक कुमार निवासी बिसलपुर,तरूण कुमार निवासी बिसलपुर ,कैलाश कुमार निवासी बिसलपुर ,सुरेश कुमार निवासी सांडेराव को गिरफ्तार किया गया
मृतक रवि था आदतन अपराधी :-
पुलिस द्वारा किए गए प्रारम्भिक अनुसंधान में यह पाया गया है कि मृतक रवि कुमार वाल्मीकि निवासी बिसलपुर आदतन अपराधिक था तथा उनके विरुद्ध 9 प्रकरण दर्ज थे तथा पूर्व में इस प्रकरण के मुख्य आरोपी अशोक कुमार पुत्र हीरालाल सरगरा से खास दोस्ती थी तथा दोनों अनेक प्रकरणों में साथ साथ आरोपी रहते थे। पिछले कुछ समय से दोनों में आपसी रंजिश पनपनाई तथा रवि कुमार वाल्मीकि ने अशोक कुमार को धमकाया व उसका बिसलपुर स्थित घर भी जला दिया इस कारण अशोक कुमार व उनके परिवार को बिसलपुर गांव छोडना पड़ा । इसी रंजिश को लेकर दिनांक 25/11/2022 की रात्रि में आरोपी अशोक कुमार ने अपने छोटे भाई तरुण कुमार व रिश्तेदार सुरेश कुमार पुत्र सोहनलाल सरगरा निवासी सांडेराव व एक अन्य आरोपी सुरेश पुत्र शंकरलाल सरगरा निवासी श्रीशैला फालना के साथ मिलकर रवि कुमार वाल्मीकि को जान से मारने की योजना बनाकर उस पर बलवना बस स्टैंड पर जब रवि कुमार वाल्मीकि देर रात्रि अपने घर बीसलपुर लौट रहा था तब उसे रास्ते में रोककर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में पटक कर अपहरण कर अपने साथ ले गए तथा उसकी हत्या कर लाश सुमेरपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुडाएन्दला थाना क्षेत्र में रामपुरा ढाणी सरहद पे हाईवे किनारे निर्वस्त्र कर पटककर फरार हो गए।
पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई की गठित टीम में रामेश्वर भाटी नि.पु . थानाधिकारी सुमेरपुर ,अमराराम मेघवाल उ.नि. पुलिस थाना सुमेरपुर ,सरजित मलिक उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सांडेराव ,आनंद सिंह सारण प्रोबेशनर उ.नि. पुलिस थाना सुमेरपुर ,भगवत सिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सुमेरपुर ,अशोक सैन स.उ.नि पुलिस थाना सुमेरपुर ,जाला राम मु.आ. ,पदमाराम कानि. ,गोकुलराम कानि. , पुखराज कानि. की अहम भूमिका रही