प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी को लेकर माली समाज की बैठक आयोजित
भीलवाडा (बद्री लाल माली)
उपनगर पुर में माली समाज विकास सेवा संस्थान पुर द्वारा प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 21फरवरी 2023 को किया जा रहा है जिसमे तुलसी विवाह के साथ ही कम से कम समाज के 21 जोड़े व अधिकतम 51 जोडे निर्धारित है समाज का मार्गदर्शन लेकर आयोजन किया जाएगा इसी के सम्बंध मे आज पुर घाटी के बालाजी बैठक संस्था अध्यक्ष भेरु लाल माली की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
माली ने बताया कि बैठक में पुर के अलावा भीलवाडा जिले के सभी गांवों सेअनुभवी एवं वरिष्ठ समाज बंधुओं को आमंत्रित किया गया है । बैठक में पधारे सभी समाज बन्धुओ को संस्था द्वारा सामूहिक विवाह में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी एवं समाज बंधुओं को निवेदन किया गया कि विवाह योग्य जोड़ो की व्यवस्था करे एवं तन मन धन से सहयोग करके आयोजन को सफल बनावे। आए हुए सभी वरिष्ठ समाज बंधुओं ने सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने हेतु अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाया।
बैठक में पुर, भीलवाड़ा, गंगापुर, कारोई, गुरला, बनेड़ा गाडरमाला पोटला रायपुर करेड़ा बागोर माली खेड़ा (मांडल) लांबिया आमली हरिपुरा निंबाहेड़ा बड़ी रूपाहली रायला बालापुरा जसवंतपुरा लोड़ा महुआ गोपालपुरा कोटडी सहित कई गांव से समाज के प्रबुद्ध जनो ने बैठक में भाग लिया।