ब्लॉक स्तरीय विशेष कैंप में 100 लोग हुए लाभान्वित
जहाजपुर,भीलवाडा(आजाद नेब)
जहाजपुर :- राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं इन योजनाओं में उनको जोड़ने के लिए लगाएं गए ब्लाक स्तरीय कैंप में विभिन्न योजनाओं में सौ जनें लाभान्वित हुए।
उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह ने बताया कि पालनहार संबंधित समस्या का निराकरण, कन्या योजना, परित्यागता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड बाईपास, पैंशन सत्यापन, स्वास्थ्य परीक्षण, जन आधार ऐडिटिंग, आधार लिंक, मोबाइल नंबर अपडेट सहित अन्य योजनाओं में सौ जनों को लाभान्वित किया गया। इस कैंप में राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं इन योजनाओं में उनको जोड़ने के लिए एवं विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के आने वाली विभिन्न समस्याओं का भी कैंप में निस्तारण किया गया।
इस दौरान तहसीलदार इंद्रजीत सिंह, पंचायत समिति विकास अधिकारी संजय मोदी, समाज कल्याण अधिकारी मधु जैन, ब्लॉक संख्यिकी अधिकारी चेतन मीणा, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर राजीविका, प्रोग्रामर अधिकारी, समस्त पटवारी, समस्त कलस्टर इंचार्ज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।