जिला कलेक्टर ने शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए आमजन तक केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ की जानकारी पहुंचाने के निर्देश
हाजपुर (आज़ाद नेब) भारत सरकार के निर्देशानुसार 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत सोमवार को जहाजपुर की ग्राम पंचायत पीपलुंद व लुहारीकलां ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए गए। जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा ने लुहारीकलां शिविर का निरीक्षण कर बताया कि आमजन की जिंदगी को सुगम बनाने का संकल्प है, विकसित भारत संकल्प यात्रा| यह संकल्प यात्रा वंचितों के लिए जमीनी स्तर पर सामाजिक सुरक्षा चक्र सुनिश्चित कर रही है| प्रमुख योजनाओं से संबन्धित गतिविधियों क्विज, स्किट आदि में आमजन जोश एवं उत्साह के साथ भाग ले रहें हैं, नाच-गाकर खुशियाँ व्यक्त कर रहें जिससे इन शिविरों में आमजन के मध्य हर्षोल्लास का महोल बन गया है| विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनसहभागिता के माध्यम से आमजन को भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक कर घर-घर, गाँव-गाँव जाकर लाभान्वित किया जा रहा है| जिला कलेक्टर ने सुशासन दिवस पर शिविर में मोजूद लोगो से चर्चा की तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को आमजन तक स्थानीय भाषा में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ की जानकारी पहुंचाने के निर्देश भी दिए।
इन योजनाओं में मिल रहा है लाभ - इन शिविरों में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत – पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री पोषण अभियान, 'हर घर जल' - जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक योजना आदि के अंतर्गत जनजागरूकता और जनसहभागिता के माध्यम से अंतिम पंक्ति के वंचित वर्ग तक लाभ पहुंचाया जा रहा है।
शिविरों में 'मेरी कहानी मेरी जुबानी' के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी इन योजनाओं से जुड़े अपने-अपने अनुभव साझा कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार भी व्यक्त कर रहें हैं। इस दौरान संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, संबंधित उपखण्ड के उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य संबन्धित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।