पांसल गांव के वाशिदो को विद्युत समस्या से मिली निजात
मांडल विधायक महोदय रामलाल जाट को निवासियों के द्वारा विद्युत सप्लाई में आ रही बाधा के बारे में बतलाया तो विधायक महोदय के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग के कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए
पांसल भीलवाड़ा
पांसल गांव में नहर के पास लगे ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा होने से बार-बार फ्यूज उड़ जाते थे ,ओर लाइट बंद हो जाती थी इस हेतु मांडल विधायक महोदय रामलाल जाट ने सहायक अभियंता ग्रामीण को समस्या से अवगत कराया ओर निर्देश दिये की लोड अधिक होने से बार-बार लाइट बंद हो जाती है
समस्या का समाधान किया जाए अभियंता ने विद्युत विभाग की टीम को भेजकर आज गांव में दूसरा ट्रांसफार्मर लगा कर लाइन को जोड़कर दोनों ट्रांसफार्मर पर बराबर कनेक्शन कर दिए ताकि एक पर लोड नहीं पड़े इस कार्य से रेगर मोहल्ला से लेकर गोपाल दमामी की चक्की तक सभी कनेक्शन को बराबर कर दिया है इससे गर्मी में बार-बार फ्यूज उड़ने से राहत मिलेगी ओर लोगों को विधुत संबंधित समस्या नहीं रहेगी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए लोगों के रजत सुवालका का ओर विधुत विभाग के कर्मचारियों का धन्यवाद दिया
राजकुमार गोयल की रिपोर्ट