संत भिक्षा सेवा प्रदान समारोह, दो दिवसीय धार्मिक आयोजन असावरी में
मकराना (मोहम्मद शहजाद)
दाता गुलाबदास महाराज आश्रम नोखा चांदावता के त्यागी संत रामप्रकाश महाराज के शिष्य संत रामवल्लभ महाराज वैराग्य लेने के बाद संत परंपरा के अनुसार करीब 17 माह बाद अपने पैतृक गांव असावरी में शनिवार को अपने माता पिता के घर भिक्षा ग्रहण करने जायेंगे। प्रवक्ता गजेंद्र सैन ने बताया कि इस अवसर पर उनके परिवारजनों ने 18 और 19 मार्च को भव्य धार्मिक आयोजन रखा है, जिसमे 18 मार्च को रेण पीठाधीश आचार्य सज्जनराम महाराज, उत्तराधिकारी संत बस्तीराम महाराज, महंत लक्ष्मणदास महाराज, महंत उगमाराम महाराज, संत गोपालदास महाराज, महंत सीताराम महाराज, महंत पांचाराम महाराज, भजन सम्राट महंत सुखदेव महाराज, संत श्रवणराम महाराज, संत मांगीलाल महाराज, किशनदास महाराज और 19 मार्च को जसनाथ आसन पांचला सिद्धा के महंत सूरजनाथ महाराज, महंत रामदास शास्त्री, प्रकट धाम महंत अमृतदास साहेब, महंत रामेश्वर दास महाराज, संत तुक्का राम महाराज, सती माता सोहनी बाई सहित कई संत और महंत इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मांगीलाल ओमप्रकाश खुड़खुड़िया ने बताया कि इस भिक्षा प्रदान सेवा समारोह में दो दिवसीय सत्संग और प्रवचन का कार्यक्रम भी होगा। इस दौरान हवन, यज्ञ, संत बधावणा और संत सम्मान होगा। इस दो दिवसीय धार्मिक अवसर को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है।