श्री राम के जन्मोत्सव की तैयारीया जोरो पर:गली,मोहल्ला,बस्ती,समाज, स्तर पर तैयारी बैठक
सिरोही(रमेश सुथार)
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सिरोही के तत्वावधान में आगामी रामनवमी के पावन अवसर पर आयोजित विराट शोभायात्रा की तैयारी को लेकर रामनवमी महोत्सव समिति सिरोही द्वारा जोरशोर से तैयारियां शुरू की गई है जिसमें नगर के मुख्य मार्गो पर जगह जगह विभिन्न समाज,स्वयंसेवी संगठनों, संस्थाओं, व्यापारी, उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मंदिर ट्रस्ट तथा आमजन द्वारा रामनवमी शोभायात्रा और शुभकामना के होर्डिंग आदि लगाए जा रहे हैं इसी प्रकार नगर में बस्ती वार बैठको का आयोजन करके माता बहनों युवाओं सहित श्रद्धालु भक्तों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण दिया जा रहा है।
महोत्सव समिति के प्रचार प्रमुख लोकेश खंडेलवाल के अनुसार रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा में प्रभु चरित्र व धार्मिक, देशभक्ति, आध्यात्मिक तथा आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वातंत्र्य समर से संबंधित विभिन्न प्रेरक प्रसंगों को व्यक्त करने वाली झांकियां बनाए जाने की तैयारी चल रही है। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष शंकरलाल माली ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त हिंदू समाज के सहयोग से विशाल भव्य मर्यादित व अनुशासित रूप से हमारे आराध्य का उमंग उल्लास का यह कार्यक्रम संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार के साज-सज्जा में भगवा ध्वज व पताका की भी लोगो द्वारा भारी डिमांड की जा रही है। इसी प्रकार समिति के अध्यक्ष रामलाल परिहार ने आमजन से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव बड़े स्तर पर हर्षोल्लास से मनाने का आग्रह किया। बताया की विभाग मंत्री शिवलाल सुथार, बजरंग दल जिला संयोजक हिमांशु पुरोहित, वीएचपी प्रखंड अध्यक्ष अश्विन कोठारी, प्रखंड मंत्री कपिल त्रिवेदी,संयोजक आनंद मिश्रा आदि की देखरेख में समिति द्वारा युवाओं की अलग टोलियां बनाकर कार्यों की जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है। इसमें सभी कार्यकर्ता योजना अनुसार संपर्क अभियान को अब तीव्र करते हुए गली मोहल्ला,वार्ड और बस्ती स्तर पर जाकर मातृशक्ति, समाज प्रमुख, सक्रिय बंधुओं आदि के साथ बैठक करके अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दे रहे हैं। इसी तरह घर-घर ध्वज अभियान मे सुनील गुप्ता, रिक्षितसिंह, शैतानसिंह, जितेंद्र खत्री, भरत छिपा आदि कार्यकर्ता भी जुटे हुए हैं। इस संदर्भ मे समिति की बैठक में एडवोकेट अशोक पुरोहित, उपाध्यक्ष सुरेश सगरवंशी, दीपक रावल, भैरू माली, सूरज कलावंत, विक्रम आदि ने भाग लिया।