जज के फर्जी साइन कर की 28.50 लाख की धोखाधड़ी:बाली कोर्ट के कर्मचारी सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज
पाली,राजस्थान
बाली अपर सेशन न्यायाधीश के फर्जी साइन करने के मामले में जज के निर्देश पर कोर्ट के सीनियर रीडर ने कोर्ट कर्मचारी सहित एक अन्य युवक के खिलाफ बाली थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
मामला पाली में जज के फर्जी साइन कर साढ़े 28 लाख रुपए का भुगतान कोर्ट कर्मचारी अपने दोस्त के खाते में करवा लेने का है । बाली SHO विक्रमसिंह सांदू ने बताया कि अपर सेशन न्यायालय बाली के सीनियर रीडर भंवरलाल ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 9 जनवरी को एमएसी विधिक लिपिक रामकेश ने अपर सेशन न्यायाधीश बाली डॉ सिम्पल शर्मा को बताया कि SBI बैंक से एक मेल आया हुआ है। जिसमें साढ़े 28 लाख रुपए का भुगतान चेक के जरिए मांगीलाल के खाते में होना बताया गया है। बैंक में पता किया तो सामने आया कि न्यायाधीश मोटरयान दुर्घटना दावा प्राधिकरण बाली की सील और हस्ताक्षर से यह चैक जारी हुआ। जबकि न्यायाधीश ने इस तरह का कोई चैक जारी नहीं किया गया। न्यायाधीश के फर्जी साइन कर चैक जारी करने का मामला सामने आते ही न्यायाधीश के आदेश पर कोर्ट के रीडर ने मांगीलाल नाम के व्यक्ति का एकाउंट बैंक मैनेजर से फ्रीज करवाया।
पूछताछ की तो मांगीलाल ने खोला राज
मांगीलाल का पता लगाकर उसे बुलाया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसे यह तहरीर और चैक इस न्यायालय के पूर्व सहायक नाजिर निर्मल वर्मा ने दिया। जो उसने 8 जनवरी को अपने खाते में जमा करवाया। इस पर उससे समझाइश कर साढ़े 28 लाख रुपए वापस MACT खाता बाली में बैंक मैनेजर की मदद से जमा रकवाए गए।