कस्बे में पानी की विकट समस्या पानी को लेकर महिलाओं में भारी आक्रोश:महिलाओं ने ईदगाह रोड पर लगाया जाम
बड़ौदामेव,अलवर(रामबाबू शर्मा)
बड़ौदामेव कस्बे में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं में भारी आक्रोस देखने को मिला पानी नहीं मिलने पर महिलाओ ने ईदगाह रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और जाम को खुलवाने की कोशिस की लेकिन आक्रोसित महिलाओं ने जाम को नही खोला । इधर ही कॉलोनी की महिला सगीता ने बताया कि कस्बे में पानी की सप्लाई पूरी तरह अवस्थित है कस्बे के ईदगाह रोड की कोलोनियो के लोग पानी की विकट समस्या से जूझ रहे है। कॉलोनी में करीब 20 दिन से पानी की सप्लाई नही हो रही है।
पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है -
गर्मी को देखते हुए रोजाना पानी मिलना चाइए लेकिन कॉलोनी में 3 से 4 दिन में एक बार पानी की सप्लाई छोड़ी जाती है जो भी रात्रि को दिया जाता है जिसका भी कोई टाइम फिक्स नही हे जिसके चलते महिलाओ को सारी सारी रात जागकर बितानी पड़ती है इस कारण पानी के लिए महिलाओं को इधर उधर भटकना पड़ता है जिसके चलते आज गुस्साई महिलाओं ने एकत्रित होकर ईदगाह रोड पर जाम लगा दिया
आलइंडिया राजीव गांधी कांग्रेस कमेटी प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि कॉलोनी में पानी की समस्या विगत करीब छह महीने से बनी हुई है बड़ी कॉलोनी होने के बावजूद भी पानी सप्लाई की सप्लाई 3 से 4 दिन में एक बार 2 घंटे ही दी जाती ह जिसका भी कोई टाइम फिक्स नही है उनकी दिनचर्या पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है ।
चेयरमेन पति रूपचंद का कहना है कि कस्बे में जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण गर्मी के मौसम में पानी की विकट समस्या बनी हुई है कस्बे वासी पानी के लिए जूझ रहे हैं कस्बे में 7 बोर किए गए जोहड़ वाले हनुमान,केम्पस समसान घाट,जोगी समसान घाट,मदरसा,गंगा मन्दिर,रोडवेज बस स्टैंड सहित सात रनिंग बोटिंग है गर्मी के कारण बड़ौदा मेव दो जोनों में बांटा गया है।पानी की सप्लाई 12-12 घण्टे सप्लाई सुचारू रूप से की जाती है।जैमन कालोनी में 2 मोटर चलती है जिस में 16-16 घण्टे पानी की सप्लाई की जाती है इसी कारण कई कोलोनियों में कई कई दिनों में सप्लाई होती है-
चेरमेन पति ने बताया कि कस्बे की आबादी लगभग 17000 के आसपास है इतनी आबादी की पेयजल सप्लाई सीधे बोरिंग से की जा रही है।
इधर ही आल इंडिया कॉग्रेस मीडिया प्रदेश प्रभारी अमर सिंह ने मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान से फोन पर बात की उन्होंने आश्वासन दिया कि बड़ौदामेव नगर पालिका में पानी समाधान अति शीघ्र किया जायेगा। इस आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया।