बाइक की टक्कर से युवक की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम, यात्रा परेशान
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर भनोखर सड़क मार्ग पर स्थित ग्राम खेड़ा मैदा में रविवार रात्रि को जल सेवा कर रहे बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित खेड़ामैदा के युवकों ने सोमवार सुबह इस सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर कठूमर सीआई सुरेश कुमार एवं तहसीलदार हनीफ खान मौके पर पहुंचे और लोगों को को समझाइश कर जाम खुलवाया। करीब 1 घंटे चले जाम में दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई ।और धोलागढ़ जा रहे सैकड़ों श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । जाम स्थल पर अच्छी संख्या में महिला भी मौजूद थे। मृतक स्नातक करके अलवर में रहकर पुलिस की तैयारी कर रहा था और धोलागढ़ मेले में श्रद्धालुओं की सेवा की इच्छा लेकर गांव जल सेवा करने आ गया था।
जानकारी के अनुसार कठूमर भनोखर सडक मार्ग के पर भटटा के पास खेडामैदा के ग्रामीणों द्वारा धोलागढ़ जाने जाने जाने वाले यात्रियों की सेवा के लिए ठंडे पानी की प्याऊ लगा रखी थी। और गांव का ही एक युवक 23 वर्षीय रूपन उर्फ भूपेंद्र सिंह पुत्र शेरसिंह जाति जाट यात्रियों से आग्रह कर जल सेवा कर रहा था ।कि रविवार रात्रि करीब 7:30 बजे धोलागढ़ से कठूमर आती हुई एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी ।जिसे गंभीर अवस्था में कठूमर लाया गया। कठूमर से उसे जयपुर रेफर कर दिया। रास्ते में खेरली में उस युवक की मौत हो गई ।पुलिस ने अगले दिन सोमवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया ।