15 दिवसीय पुष्प अपशिष्ट प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
अलवर (राजस्थान/ योगेन्द्र द्विवेदी) आज दिनांक 15.07.2022 को स्पैक्ट्रा संस्था द्वारा नाबार्ड के सहयोग से सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम हाजीपुर में 15 दिवसीय पुष्प अपशिष्ट प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथी डी.डी.एम. नाबार्ड प्रदीप चौधरी के कर कमलो द्वारा किया गया जिसमें 30 महिलाओं को पुष्प अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा यह प्रशिक्षण आरूही एण्टरप्राइजेज, दिल्ली से आयी प्रषिक्षिका पूनम सहरावत द्वारा प्रदान किया जायेगा, जिसमें महिलाओं को हाथ से पुष्प अपशिष्ट से हस्तनिर्मित उत्पाद जैसे अगरबत्ती, धुप, मुर्तिया, रूम फ्रेषनर, गुलाब जल, साबुन आदी बनाने के बारे में गुर सिखाये जायेगे!
डी.डी.एम. नाबार्ड प्रदीप चौधरी ने सभी महिलाओं को प्रषिक्षण को पूर्ण लगन एवं निष्ठा से लेने को कहा एवं बताया की आप मंदीरों से पुष्प अपषिष्ट प्राप्त कर हस्तनिर्मित उत्पाद तैयार कर पृथ्वी एवं जल प्रदुषण होने से भी बचाओगे एवं हस्तनिर्मित उत्पादों को बेच कर अपनी आजीविका को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
संस्था निदेशक प्रदीप पुण्ढीर ने बताया की महिलाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार एवं मार्केट से जोड़ा जायेगा साथ ही महलाओं द्वारा बनाये गये एफ.पी.ओं. एवं रूरल मार्ट के माध्यम से भी उत्पादों को उचित दाम में बेचा जायेगा जिससे महिलायें अपनी आय में वृद्धि कर अपने परिवार के भरण-पोषण में सहयोग कर पायेगी एवं उनकी आजिविका में वृद्धि होगी।