पेंटर्स कलाकार समिति अलवर की लघु बैठक का हुआ आयोजन
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) अलवर जिले में कलाकारो के संगठन के रूप में पेंटर्स कलाकार समिति अलवर एक जाना पहचाना नाम बन चुका है। पेंटर्स कलाकार समिति अलवर द्वारा किए जा रहे सामाजिक चेतना स्लोगन लेखन कार्य की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
पेंटर्स कलाकार समिति द्वारा अलवर शहर सहित आस पास ग्रामीण क्षेत्र में लगातार सामाजिक चेतना के स्लोगन लिखने का कार्य किया का रहा है। इस संगठन में जिले भर के वो तमाम आर्टिस्ट जुड़े हुए हैं जो अपनी कला के लिए जाने पहचाने जाते हैं। इन्हीं कलाकारो ने अब समाज को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। अपनी कला के हुनर से सामाजिक चेतना के स्लोगन लिखकर आमजन को जागरूक कर रहे इन आर्टिस्टों और कलाकारों की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा हो रही है। शुक्रवार को एनईबी पुलिस थाने के सामने ललित पेंटर की दुकान पर आर्टिस्टों की एक लघु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन ललित पेंटर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें नारा लेखन कार्य को गति देने के साथ साथ आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हुई। बैठक में अध्यक्ष मदनलाल रॉकी आर्ट्स, सलाहकार मंत्री गुलशन आर्ट्स व एमएल आर्ट्स, भगवान पेंटर,त्रिलोक, कोषाध्यक्ष गोविंद, सचिव अशोक जालुकी, श्रवण कुमार, संरक्षक ललित पेंटर, मीडिया प्रभारी संजय बागड़ी, भगवानदास, संजय राजगढ़िया, दीपक आदि लोग मौजूद रहे।