भरतपुर के हनुमान मंदिर के पुजारी को मिली कन्हैयालाल की तरह गर्दन काटने की धमकी, हडकम्प मचा
राजस्थान के मेवात क्षेत्र में भरतपुर जिला लगातार अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है चाहे वह अवैध खनन हो या हत्या का मामला, हम आपको बता दें कि भरतपुर के मेवात क्षेत्र में लगातार अवैध खनन, गौकशी, हत्या, लूटपाट, चोरी, बलात्कार ,अवैध हथियार सोशल मीडिया पर देखने के मामले सहित अन्य मामले लगातार सामने आ रहे हैं
हाल ही में भरतपुर के हनुमान मंदिर के पुजारी को उदयपुर के कन्हैयालाल की तरह गर्दन सिर से अलग करने की धमकी मिली है। पुजारी को धमकी भरा लेटर मिला है। लिखा- 'पंडित या तो तू मंदिर छोड़ दे, नहीं तो तेरा सिर काट देंगे, तेरे घरवालों को तेरा सिर नहीं मिलेगा, तू समझता है की तेरे हिमायती है, वे कुछ नहीं कर पाएंगे, तेरा मरना निश्चित है।'
मामला मथुरा गेट थाना शहर के MSJ कॉलेज परिसर में स्थित मंदिर हनुमान मंदिर का है। नमक कटरा इलाके निवासी पुजारी तारा चंद शर्मा ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह सवा 4 बजे पर मंदिर में आया था। मंदिर की साफ-सफाई के बाद वह गद्दी पर आकर बैठा। दीवार पर पर्चा चिपका हुआ था।
इसमें लिखा- 'पंडित तू मंदिर छोड़कर चला जा तेरा चेहरा हमने देख लिया है।' जैसे ही पुजारी ने लेटर देखा तो मंदिर कमेटी को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुजारी ने बताया- सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हूं और न किसी पोस्ट पर कमेंट किया था।
लेटर में लिखा- जो हाल कन्हैया का हुआ, वैसा तेरे साथ होगा
'पंडित या तो तू मंदिर छोड़ दे, नहीं तो तेरा सिर काट देंगे, तेरे घरवालों को तेरा सिर नहीं मिलेगा, तू समझता है की तेरे हिमायती हैं, वे कुछ नहीं कर पाएंगे, तेरा मरना निश्चित है। तेरा बाप तेरी पत्नी जब धड़ के पास बैठ कर रोएगी, तेरा मुंह भी नहीं देख पाएगी और रात में नहीं मारेंगे न सुबह मारेंगे, तुझे दिन में मंदिर में या रास्ते में मारेंगे, अगर जीवन जीना चाहता है तो मंदिर छोड़ दें।
तेरे लिए 10 दिन का टाइम है। नहीं तो तेरी मौत निश्चित है। जैसे उदयपुर में कन्हैया के साथ हुआ है, वैसा ही तेरे साथ होगा। हम तेरा नाम नहीं जानते हैं तेरा चेहरा देख लिया है।' प्रेषक- कामां पहाड़ी
हम आपको बता दें कि 6 जुलाई को भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जिसमें एक व्यापारी और सरकारी अध्यापक को धमकी भरा पत्र भेजा गया जिसमें 10 दिन में सर कलम करने की बात कही गई है इस घटना को लगभग 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं ना कोई सुराग ना कोई सबूत पुलिस की पूछताछ अभी भी गहनता के साथ जारी है वही भरतपुर जिले में एक और धमकी भरा पत्र मिलने से सनसनी फैल गई है
ABVP ने किया प्रदर्शन
पुजारी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद ABVP से जुड़े छात्रों ने शुक्रवार दोपहर कॉलेज में प्रदर्शन किया। फिलहाल पुजारी की शिकायत पर मथुरा गेट थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एहतियात के तौर पर दो कॉन्स्टेबल तैनात किए गए है। वहीं पुजारी भी अब मंदिर में नहीं है।